एडीलेड : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप क्वार्टर फाइनल मैच से पहले आज पाकिस्तान को करारा झटका लगा जब तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान को कूल्हे में फ्रेक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पडा.
साफ फुट एक इंच लंबे इस तेज गेंदबाज ने अभी तक पांच मैचों में आठ विकेट लिये. पीसीबी ने एक बयान में कहा , टीम फिजियो ब्राड जानसन ने आज उनका विस्तृत स्कैन कराने के निर्देश दिये थे और उनके कूल्हे में स्ट्रेस फ्रेक्चर की पुष्टि हुई है.
जानसन ने बयान में कहा , इस चोट के कारण इरफान विश्व कप से बाहर हो गए हैं. इरफान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली अहम जीत में तीन विकेट लिये थे. पाकिस्तान यदि क्वार्टर फाइनल में जीतता है तो ही इरफान का विकल्प भेजा जायेगा.