…तो सईद अजमल को भेजा जा सकता है ऑस्ट्रेलिया

कराची : पाकिस्तान को अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है, लेकिन पाकिस्तानी टीम को उम्मीद है कि वह सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. ऐसे में पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा है कि पाकिस्तानी टीम अगर विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचती है तो ऑफ स्पिनर सईद अजमल को ऑस्ट्रेलिया भेजा जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 10:44 AM

कराची : पाकिस्तान को अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है, लेकिन पाकिस्तानी टीम को उम्मीद है कि वह सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. ऐसे में पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा है कि पाकिस्तानी टीम अगर विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचती है तो ऑफ स्पिनर सईद अजमल को ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है.

खान ने कहा कि अजमल चोटिल तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान की जगह ले सकता है. पाकिस्तान को क्वार्टर फाइनल में सह मेजबान ऑस्ट्रेलिया से खेलना है. खान ने कहा , हम इरफान का विकल्प नहीं भेज रहे हैं क्योंकि इसके लिए अभी समय नहीं बचा है. वह क्वार्टर फाइनल तक पहुंच नहीं सकेगा. लेकिन पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचता है तो विकल्प भेजा जायेगा और वह सईद अजमल भी हो सकता है. अजमल विश्व कप के लिए टीवी चैनल पर विशेषज्ञ की भूमिका में है. उन्हें पेट्रन ट्रॉफी टूर्नामेंट में पहला गैर प्रथम श्रेणी ग्रेड टू मैच खेलना था लेकिन उनके नियमित नियोक्ता ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी.

Next Article

Exit mobile version