सिडनी : दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने आज यहां श्रीलंका को हराकर क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद टीम के आलोचकों पर निशाना साधा. दक्षिण अफ्रीका ने क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान दबदबा बनाते हुए आज यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर नौ विकेट से जीत दर्ज की और विश्व कप नाकआउट में छठे प्रयास में उसकी पहली जीत है.
डिविलियर्स ने मैच के बाद कहा, मुझे लगता है कि हमें चोकर्स कहलाना पसंद है, इसलिए हम इस ठप्पे को अपने साथ रखेंगे और जब तक जीतेंगे तब तक आगे बढते रहेंगे. एससीजी पर वेस्टइंडीज के खिलाफ पूल चरण के मुकाबले में नाबाद 162 रन की पारी खेलने वाले डिविलियर्स ने कहा, हम यहां तक सिर्फ सेमीफाइनल में खेलने के लिए नहीं आए हैं.