बांग्लादेश को हराना आसान, लेकिन मैच को हल्के में लेना सही नहीं : गावस्कर

मेलबर्न : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने उम्मीद जताई कि भारत कल एमसीजी में विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हरा देगा लेकिन साथ ही कहा कि शायद गत चैम्पियन टीम की राह उतनी आसान नहीं हो जितना लोग सोच रहे हैं. गावस्कर ने कहा, बांग्लादेश का बल्लेबाजी क्रम अच्छा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 8:56 PM

मेलबर्न : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने उम्मीद जताई कि भारत कल एमसीजी में विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हरा देगा लेकिन साथ ही कहा कि शायद गत चैम्पियन टीम की राह उतनी आसान नहीं हो जितना लोग सोच रहे हैं.

गावस्कर ने कहा, बांग्लादेश का बल्लेबाजी क्रम अच्छा है. महमूदुल्लाह मैच को आपकी पहुंच से दूर कर सकता है. मुशफिकुर रहीम और साकिब अल हसन भी ऐसा कर सकते हैं. अगर वे पहले बल्लेबाजी करते हैं और 250 के आस पास रन बनाते हैं और बाद में गेंद टर्न करना शुरु कर देती है तो भारत के लिए लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा.

उन्होंने कहा, इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय बल्लेबाज अच्छी लय में है लेकिन जिंबाब्वे ने उनकी कडी परीक्षा ली. यह अच्छा है कि भारतीय बल्लेबाजों की जिंबाब्वे ने परीक्षा ली. मुझे कल भारत के जीतने की उम्मीद है लेकिन शायद ये उतना आसान नहीं होगा जितना लोग सोच रहे हैं. मौजूदा टूर्नामेंट में भारत ने शानदार क्षेत्ररक्षण किया है और गावस्कर का मानना है कि इस मामले में महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई वाली टीम का बांग्लादेश पर पलडा भारी होगा.

गावस्कर ने साथ ही कहा कि कल के मैच में एमसीजी पर संभवत: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच जितने दर्शक नहीं पहुंचे क्योंकि भारतीय टीम का क्वार्टर फाइनल स्थल अन्य टीमों की तुलना में बाद में तय हुआ. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने कहा कि भारत प्रबल दावेदार है क्योंकि वह बांग्लादेश से कहीं मजबूत है.

उन्होंने कहा, मैंने कहा था कि दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पहला क्वार्टर फाइनल सबसे करीबी क्वार्टर फाइनल मुकाबला होगा लेकिन यह एकतरफा मैच रहा. अन्य तीन मुकाबलों में एक टीम दूसरी से मजबूत है. भारत बांग्लादेश की तुलना में कहीं अधिक मजबूत है.

Next Article

Exit mobile version