Advertisement
रांची में धौनी के नाम पर बनेगा क्रिकेट स्टेडियम
रांची : रांची का मेकन स्टेडियम अगले वर्ष यानी 2016 से टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नाम से जाना जायेगा. बुधवार को मेकन के सीएमडी एके त्यागी ने एक कार्यक्रम के उदघाटन के मौके पर यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि अगले वर्ष जेवीएम श्यामली अपना गोल्डन जुबली मनायेगा. टीम इंडिया के […]
रांची : रांची का मेकन स्टेडियम अगले वर्ष यानी 2016 से टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नाम से जाना जायेगा. बुधवार को मेकन के सीएमडी एके त्यागी ने एक कार्यक्रम के उदघाटन के मौके पर यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि अगले वर्ष जेवीएम श्यामली अपना गोल्डन जुबली मनायेगा.
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी इस स्कूल के छात्र रहे हैं और स्कूल से सटे मेकन स्टेडियम से उन्होंने अपने खेल (पहले फुटबॉल, फिर क्रिकेट) करियर की शुरुआत की है. उन्हीं के सम्मान में मेकन ने स्टेडियम का नाम एमएसडी मेकन स्टेडियम रखने का निर्णय किया है. इसके अलावा स्टेडियम परिसर में ही एक आर्ट गैलरी का निर्माण करवाया जायेगा, जिसमें धौनी से जुड़ी (बचपन से लेकर अब तक) तसवीरें और खेल सामग्री लोगों के दर्शनार्थ रखे जायेंगे.
मेकन स्टेडियम में अब तक लगभग डेढ़ दर्जन रणजी मैच खेले जा चुके हैं. इस स्टेडियम में खेलते हुए धौनी ने आसपास के क्वार्टरों समेत अपने स्कूल के क्लास रूम की खिड़की (लगभग 250 मीटर दूर) के शीशे तोड़े हैं. धौनी के पिता पान सिंह मेकन में काम किया करते थे. टीम इंडिया में चुने जाने के बाद भी धौनी मेकन स्टेडियम प्रैक्टिस के लिए आया करते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement