राजस्थान रॉयल्स ने जुर्माने के 15 करोड़ रुपये ईडी को दिये

मुंबई : राजस्थान रायल्स की मालिकाना कंपनी जयपुर आईपीएल क्रिकेट प्रा लि ( जेआईपीएल ) ने प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) द्वारा दो साल पहले लगाये गये 100 करोड़ रुपये जुर्माने के आंशिक भुगतान के रूप में 15 करोड़ रुपये इस एजेंसी को भुगतान कर दिये हैं. एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा, ईडी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 3:21 PM

मुंबई : राजस्थान रायल्स की मालिकाना कंपनी जयपुर आईपीएल क्रिकेट प्रा लि ( जेआईपीएल ) ने प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) द्वारा दो साल पहले लगाये गये 100 करोड़ रुपये जुर्माने के आंशिक भुगतान के रूप में 15 करोड़ रुपये इस एजेंसी को भुगतान कर दिये हैं.

एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा, ईडी को जयपुर आईपीएल क्रिकेट प्रा लि से फेमा के तहत 15 करोड़ रुपये का जुर्माना प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि बंबई उच्च न्यायालय ने जेआईपीएल को ईडी के आदेश को चुनौती देने वाली उसकी याचिका पर सुनवाई शुरू करने से पहले आंशिक भुगतान करने के निर्देश दिये थे.

प्रवर्तन निदेशालय ने फरवरी 2013 में जेआईपीएल और उसके विदेशी निवेशकों पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया था.

Next Article

Exit mobile version