रोहित शर्मा ने विश्व कप में जमाया पहला शतक, कैरियर में जड़ा एक और सितारा

रोहित शर्मा ने आज बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए 137 रन बनाये और क्वार्टर फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए नींव तैयार किया. रोहित ने काफी विपरीत समय में यह शतक जड़ा है. रोहित ने खेली शानदार 137 रन की पारी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में यह रोहित का सातवां और विश्वकप में पहला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 4:05 PM

रोहित शर्मा ने आज बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए 137 रन बनाये और क्वार्टर फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए नींव तैयार किया. रोहित ने काफी विपरीत समय में यह शतक जड़ा है.

रोहित ने खेली शानदार 137 रन की पारी
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में यह रोहित का सातवां और विश्वकप में पहला शतक है. रोहित ने आज शानदार तरीके से खेलते हुए विश्वकप का पहला शतक बनाया. इस पारी में रोहित ने तीन छक्का और 14 चौका जमाया और 122 गेंद में 137 रन बनाया. रोहित शर्मा ने वर्ष 2007 में एकदिवसीय मैच खेलना शुरू किया था और आज वे अपने शानदार प्रदर्शन के साथ टीम का हिस्सा हैं. रोहित ने सात शतक जड़े हैं, जिसमें सो दो दोहरा शतक भी शामिल है.
रोहित के नाम दर्ज है दो बार दोहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने एकदिवसीय क्रिकेट मैच में दो बार दोहरा शतक जड़ा है. पहली बार रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ष 2013 में 209 रन बनाये थे, वहीं श्रीलंका के खिलाफ 2014 में 264 रन बनाये थे. ओडीआई में दो बार दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड पूरी दुनिया में सिर्फ रोहित के नाम दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version