विश्व कप 2015 के दूसरे क्वार्टर फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 109 रन से रौंदकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. मौजूदा विश्व कप में यह भारत की लगातार सातवीं जीत है. आज के मैच में दो बार दोहरा शतक बनाने का रिकार्ड बनाने वाले रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने शानदार 137 रन बनाये. भारत ने आज के मैच में बांग्लादेश को सभी विभागों में पछाड़ दिया. पहले बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को जमकर धोया और फिर बाद में भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को मैदान पर नचा दिया.
* धौनी ने बांग्लादेश को रौंदकर जीत का शतक जमाया
आज का मैच कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नाम रहा. धौनी ने बांग्लादेश को रौंदकर जीत का शतक जमाया. धौनी ऐसीउपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे कप्तान बन गये हैं. भारत ने धौनी की अगुवाई में अब तक 177 मैच खेले हैं जिसमें से 100 मैचों में उसे जीत जबकि 62 मैचों में हार मिली है. चार मैच ड्रा रहे और 11 मैचों का परिणाम नहीं निकला है. धौनी से पहले ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और एलन बोर्डर ने कप्तान के रुप में 100 से अधिक मैंचों में जीत दर्ज की थी. पोंटिंग ने 230 वनडे में टीम की अगुवाई की जिनमें से 165 मैचों में उन्हें जीत मिली. बोर्डर के नेतृत्व में उनकी टीम ने जो 178 मैच खेले उनमें से वह 107 में जीत दर्ज करने में सफल रही थी.
* विश्व कप में धौनी ने कप्तान के रुप में 14वीं जीत दर्ज की
विश्व कप में धौनी ने कप्तान के रुप में 14वीं जीत दर्ज की और इस तरह से पाकिस्तान के इमरान खान की बराबरी की. विश्व कप में कप्तान के रुप में सर्वाधिक 26 जीत पोंटिंग ने दर्ज की हैं. उनके बाद स्टीफन फ्लेमिंग (16) और क्लाइव लायड (15) का नंबर आता है. मौजूदा चैंपियन भारत की यह वर्तमान टूर्नामेंट में लगातार सातवीं और विश्व कप में लगातार 11वीं जीत है. उसने अब तक सातों मैचों में विरोधी टीम के सभी विकेट हासिल किये. यह कारनामा करने वाली वह दुनिया की पहली टीम भी बन गयी है.
* रोहित शर्मा ने जमाया विश्व कप में पहला शतक
रोहित शर्मा ने आज विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे क्वार्टर फाइनल में खेलते हुए शानदार 137 रनों की पारी खेली. इस शतकीय पारी के साथ रोहित ने विश्व कप में अपना पहला शतक भी पूरा कर लिया. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में यह रोहित का सातवां और विश्वकप में पहला शतक है. रोहित ने आज शानदार तरीके से खेलते हुए विश्वकप का पहला शतक बनाया. इस पारी में रोहित ने तीन छक्का और 14 चौका जमाया और 122 गेंद में 137 रन बनाया. रोहित शर्मा ने वर्ष 2007 में एकदिवसीय मैच खेलना शुरू किया था और आज वे अपने शानदार प्रदर्शन के साथ टीम का हिस्सा हैं. रोहित ने सात शतक जड़े हैं, जिसमें से दो दोहरा शतक भी शामिल है.
* मौजूदा विश्व कप में भारत ने सात मैचों में चटकाये 70 विकेट
भारत ने आज के मैच में बांग्लादेश को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत ने अब तक कोई मैच नहीं हारा है. यह भारत की सातवीं जीत है. आज के मैच में भारत ने एक और रिकार्ड बनाया है. सात मैचों में टीम इंडिया ने अब तक कुल 70 विकेट चटकाये हैं. यानी अपने सारे मैच में भारत ने विपक्षी टीम के पूरे दस विकेट गिराये.
* विश्व कप में सबसे अधिक 17 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं शमी
मौजूदा विश्व कप में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया है. वह सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. उन्होंने अब तक कुल 17 विकेट लिये हैं और टॉप पर मौजूद हैं. उन्होंने सात में से छह मैच खेले हैं.