क्वार्टर फाइनल में हार के बाद बांग्लादेश में पाकिस्तानी अंपायर का पुतला फूंका गया

ढाका : बांग्लादेश के सैकडों क्रिकेट प्रेमियों ने अपनी टीम के विश्व कप से बाहर होने के बाद आज यहां पाकिस्तानी क्रिकेट अंपायर अली डार का पुतला जलाया और प्रदर्शन किया. बांग्लादेश की भारत के हाथों 109 रन से हार के बाद वे अंपायरों और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के खिलाफ शर्मनाक, शर्मनाक, आईसीसी साजिश नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 9:33 PM

ढाका : बांग्लादेश के सैकडों क्रिकेट प्रेमियों ने अपनी टीम के विश्व कप से बाहर होने के बाद आज यहां पाकिस्तानी क्रिकेट अंपायर अली डार का पुतला जलाया और प्रदर्शन किया. बांग्लादेश की भारत के हाथों 109 रन से हार के बाद वे अंपायरों और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के खिलाफ शर्मनाक, शर्मनाक, आईसीसी साजिश नहीं चलेगी के नारे लगा रहे थे.

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 137 रन बनाये लेकिन जब वह 90 रन पर थे तब रुबेल हुसैन की फुलटास पर उन्होंने डीप मिडविकेट पर कैच दे दिया था. डार और उनके साथी अंपायर इयान गाउल्ड ने हालांकि इसे नोबाल करार दिया क्योंकि लग रहा था कि गेंद कमर की उंचाई से उपर जा रही थी.

प्रशंसकों ने दो अन्य फैसलों का भी विरोध किया. ढाका विश्वविद्यालय के छात्र महमुदुल हसन ने एएफपी से कहा, अंपायरों ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया. यदि हमें सही तरह से हराया जाता तो दुख नहीं होता लेकिन यह तो शुद्ध डकैती है. हमने इन गलत फैसलों के खिलाफ प्रदर्शन किया. आईसीसी को इसकी समीक्षा करनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version