नो बॉल पर रोहित शर्मा को आउट नहीं दिये जाने का मामला ICC के समक्ष उठायेगा BCB
मेलबर्न : विश्वकप क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत से मिली हार के बाद बांग्लादेश का क्रिकेट बोर्ड खराब अंपायरिंग की शिकायत आईसीसी से करेगा. बांग्लादेश का मनोबल इसलिए भी मजबूत हुआ है क्योंकि आईसीसी के अध्यक्ष एएचएम मुस्तफा कमाल का भी उन्हें समर्थन मिला है जिन्होंने मैदानी अंपायरिंग को काफी खराब करार दिया […]
मेलबर्न : विश्वकप क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत से मिली हार के बाद बांग्लादेश का क्रिकेट बोर्ड खराब अंपायरिंग की शिकायत आईसीसी से करेगा. बांग्लादेश का मनोबल इसलिए भी मजबूत हुआ है क्योंकि आईसीसी के अध्यक्ष एएचएम मुस्तफा कमाल का भी उन्हें समर्थन मिला है जिन्होंने मैदानी अंपायरिंग को काफी खराब करार दिया है. कल यहां क्वार्टर फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 109 रन से हराया.भारत के दबदबे वाले प्रदर्शन के दौरान एक नाटकीय लम्हा भी आया जब शतकवीर रोहित शर्मा को नो बॉल के करीबी मामले में संदेह का लाभ मिला.
दुर्भाग्य से इससे नतीजा नहीं बदलेगा.विश्व कप क्वार्टर फाइनल में एक गलत फैसला बड़ा अंतर पैदा कर सकता है. हसन ने कहा, मैंने आईसीसी अध्यक्ष (मुस्तफा कमाल) के साथ चर्चा की क्योंकि आईसीसी के सीनियर अधिकारियों में उनके अलावा कोई भी यहां मेलबर्न में मौजूद नहीं था.इस मामले में जो भी किया जा सकता है हम करेंगे.इस बीच कमाल ने आईसीसी अध्यक्ष नहीं बल्कि एक प्रशंसक के रूप में कहा कि इस मामले पर गौर किये जाने की जरूरत है.