विश्वकप में पाकिस्तान के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा पीसीबी

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज कहा कि वह विश्व कप में टीम और हर खिलाडी के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा. पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने यह भी कहा कि बोर्ड मिसबाह उल हक और शाहिद अफरीदी को भव्य विदाई देगा जिन्होंने विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 1:21 AM

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज कहा कि वह विश्व कप में टीम और हर खिलाडी के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा. पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने यह भी कहा कि बोर्ड मिसबाह उल हक और शाहिद अफरीदी को भव्य विदाई देगा जिन्होंने विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

उन्होंने कहा , विश्व कप में पाकिस्तान का अभियान खत्म होने के साथ ही कप्तान मिसबाह उल हक और शाहिद अफरीदी का वनडे कैरियर भी खत्म हो गया है. मैं पाकिस्तान क्रिकेट के लिये उनके अपार योगदान के लिये उनकी तारीफ करता हूं.

उन्होंने कहा , पाकिस्तान लौटने पर हम उन्हें सम्मानित करेंगे. मैं मिसबाह को टेस्ट और अफरीदी को टी20 कप्तान के रुप में भविष्य के लिये शुभकामना देता हूं.

Next Article

Exit mobile version