न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो ने की रोहित शर्मा की तारीफ
सिडनी : बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा के मैच विजेता शतक से प्रभावित न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो ने कहा कि शीर्ष क्रम का यह बल्लेबाज बेहतरीन खिलाडी है जिसने एससीजी पर अपने बेसिक्स का सही इस्तेमाल किया. रोहित ने विश्व कप क्वार्टर फाइनल से पहले छह मैचों में केवल 159 रन बनाये थे […]
सिडनी : बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा के मैच विजेता शतक से प्रभावित न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो ने कहा कि शीर्ष क्रम का यह बल्लेबाज बेहतरीन खिलाडी है जिसने एससीजी पर अपने बेसिक्स का सही इस्तेमाल किया.
रोहित ने विश्व कप क्वार्टर फाइनल से पहले छह मैचों में केवल 159 रन बनाये थे लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उनकी 137 रन की पारी से भारत ने यह मैच 109 रन से जीता. क्रो इस बल्लेबाज के विश्व कप में पहले शतक से मंत्रमुग्ध हैं.
क्रो ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के मैच प्वाइंट वीडियो कार्यक्रम में कहा, उसने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह मुझे पसंद है. शिखर धवन अधिक आक्रामक खेल रहा है लेकिन हम रोहित की बात करते हैं जो तस्वीर में नहीं था लेकिन उसने अच्छी नींव रखी जिसका शिखर को फायदा मिला. रोहित बेहतरीन खिलाड़ी है. वह अपने बेसिक्स पर पूरा ध्यान देता है और जब क्षेत्ररक्षण छितर जाता है तो उसका पूरा फायदा उठाता है.