गुप्टिल के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, सेमीफानल में 24 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के साथ न्यूजीलैंड की भिड़त
वेलिंगटन :मार्टिन गुप्टिल के शानदार दोहरे शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने आज विश्वकप क्रिकेट के चौथे क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज को 143 रन से हरा दिया. यह न्यूजीलैंड की बड़ी जीत है. न्यूजीलैंड द्वारा दिये गये 393 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 30.3 ओवर में 250 रन बनाकर आउट […]
वेलिंगटन :मार्टिन गुप्टिल के शानदार दोहरे शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने आज विश्वकप क्रिकेट के चौथे क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज को 143 रन से हरा दिया. यह न्यूजीलैंड की बड़ी जीत है. न्यूजीलैंड द्वारा दिये गये 393 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 30.3 ओवर में 250 रन बनाकर आउट हो गयी. वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल भी आज कोई करिश्मा नहीं कर पाये. आज न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 393 रन का स्कोर खड़ा किया. गुप्टिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस विश्वकप का दूसरा दोहरा शतक जड़ा. सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के नाबाद दोहरे शतक के बाद ट्रेंट बोल्ट की तूफानी गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने आज यहां वेस्टइंडीज को 143 रन से हराकर सातवीं बार आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई.
गुप्टिल ने न्यूजीलैंड की ओर से नाबाद 237 रन की सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी खेली जिससे टीम ने छह विकेट पर 393 रन का विशाल स्कोर खडा किया जो विश्व कप में उसका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने 2007 विश्व कप में कनाडा के खिलाफ ग्रास आइलेट में पांच विकेट पर 363 रन बनाए थे.
गुप्टिल ने 163 गेंद की अपनी पारी में 24 चौके और 11 छक्के मारे. वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में दोहरा शतक जडने वाले न्यूजीलैंड के पहले और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज हैं. उनकी यह पारी वनडे क्रिकेट में भारत के रोहित शर्मा (264 रन) बाद दूसरी सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी और विश्व कप की सर्वश्रेष्ठ पारी है.
इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम बोल्ट (44 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 30 . 3 ओवर में 250 रन पर सिमट गई. टीम की ओर से आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 33 गेंद में 61 रन बनाये जबकि कप्तान जेसन होल्डर ने 26 गेंद में 42 रन की पारी खेली लेकिन यह नाकाफी था. टिम साउथी और डेनियल विटोरी ने भी दो दो विकेट चटकाए.
न्यूजीलैंड अब 24 मार्च को आकलैंड के ईडन पार्क में होने वाले पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिडेगा और दोनों ही टीमें पहली बार फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगी.बोल्ट ने शुरुआत में ही वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया. इस तेज गेंदबाज ने पारी के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ही जानसन चार्ल्स (03) के विकेट उखाड़ दिये.
गेल ने साउथी की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा. लेंडल सिमंस (12) ने भी बोल्ट की गेंद को छह रन के लिए भेजा लेकिन अगली ही गेंद पर दूसरी स्लिप में गुप्टिल को कैच दे बैठे. गेल ने अनुभवी स्पिनर विटोरी का स्वागत लगातार तीन छक्कों के साथ किया. मार्लन सैमुअल्स (15 गेंद में 27 रन) ने भी साउथी के ओवर में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन जुटाये लेकिन बोल्ट की गेंद पर थर्ड मैन पर विटोरी ने एक हाथ से उनका शानदार कैच लपका. गेल और सैमुअल्स ने तीसरे विकेट की 3 . 4 ओवर में 53 रन जोड़े जो पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही.
बोल्ट ने तीन गेंद बाद दिनेश रामदीन (00) को पगबाधा आउट करके वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट पर 80 रन किया.गेल ने साउथी के अगले ओवर में दो और छक्के मारे और फिर एडम मिल्ने पर चौके के साथ 26 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. वह हालांकि मिल्ने की 149 किमी प्रतिघंटा से अधिक की रफ्तार वाली गेंद को विकेटों पर खेलकर बोल्ड हो गए. गेल ने 33 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और आठ छक्के मारे.
डेरेन सैमी भी 16 गेंद में 27 रन बनाने के बाद कोरी एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर ल्यूक रोंची को कैच दे बैठे जबकि विटोरी ने जोनाथन कार्टर (39 गेंद में 32 रन) को बोल्ड किया.वेस्टइंडीज के 200 रन 25वें ओवर में पूरे हो गये लेकिन टीम ने अगले ओवर में आंद्रे रसेल (20) के रूप में अपना आठवां विकेट गंवा दिया. साउथी ने जिरोम टेलर (11) की पारी का अंत किया जबकि विटोरी ने होल्डर को एंडरसन के हाथों कैच कराके न्यूजीलैंड को जीत दिलाई.
इससे पहले गुप्टिल ने आंद्रे रसेल पर चौका जड़कर 152 गेंद में दोहरा शतक पूरा किया जिसके बाद विश्व कप में दोहरा शतक जडने वाले एकमात्र अन्य बल्लेबाज गेल ने उन्हें बधाई दी. गेल ने मौजूदा विश्व कप में जिंबाब्वे के खिलाफ 24 फरवरी को कैनबरा में 215 रन बनाये थे.
गुप्टिल ने 111 गेंद में शतक पूरा किया था जिसके बाद 52 गेंदों में उन्होंने 137 रन बटोरे. दायें हाथ का यह बल्लेबाज इससे पहले भाग्यशाली भी रहा जब पारी की तीसरी गेंद पर ही मार्लन सैमुअल्स ने शार्ट लेग पर उनका कैच छोड़ दिया. गुप्टिल इस समय चार रन बनाकर खेल रहे थे जबकि दुर्भाग्यशाली गेंदबाज जिरोम टेलर रहे.
न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. गुप्टिल के साथ मिलकर पारी की शुरुआत करने आये मैकुलम हालांकि सिर्फ 12 रन बनाने के बाद टेलर की गेंद पर वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को कैच दे बैठे. गुप्टिल ने केन विलियमसन (33) के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े. विलियमसन हालांकि आंद्रे रसेल की गेंद पर खराब शॉट खेलकर गेल को कैच दे बैठे.
गुप्टिल और रोस टेलर (42) ने इसके बाद सिर्फ 22 . 3 ओवर में 143 रन जोड़कर न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. गुप्टिल ने लांग आन पर एक रन के साथ अपना सातवां शतक पूरा करने के बाद आक्रामक तेवर दिखाए. उन्होंने डेरेन सैमी पर छक्का जड़ने के बाद टेलर पर दो चौके और एक छक्का मारा.
टेलर हालांकि गुप्टिल के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हुए. उन्होंने 61 गेंद का सामना करते हुए दो चौके मारे. गुप्टिल ने पारी के 45वें ओवर में होल्डर को निशाना बनाते हुए तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 27 रन बटोरे. इसमें से पहले छक्के पर उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ स्कोर के ग्लेन टर्नर के रिकार्ड को तोडा. टर्नर ने 1975 में पहले विश्व कप में ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ 171 रन बनाये थे.
गुप्टिल ने रसेल के पारी के 48वें और 50वें ओवर में क्रमश: 18 और 20 रन जोड़े. उन्होंने इन दो ओवरों में तीन छक्के और चार चौके मारे.रसेल काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 10 ओवर में 96 रन लुटाये और उन्हें दो विकेट मिले. टेलर ने 71 रन देकर तीन विकेट हासिल किये.