जानें, उन कारणों को जो सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को पहुंचा सकते हैं नुकसान

यह तय हो गया है कि सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. भारत के लिए यह इस वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा और सबसे कठिन मैच हो सकता है. दोनों टीमें अब तक दो बार वर्ल्ड कप के नॉकआउट राउंड में भिड़ी है और दोनों को एक-एक जीत मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 5:15 AM

यह तय हो गया है कि सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. भारत के लिए यह इस वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा और सबसे कठिन मैच हो सकता है. दोनों टीमें अब तक दो बार वर्ल्ड कप के नॉकआउट राउंड में भिड़ी है और दोनों को एक-एक जीत मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2003 के फाइनल में हराया था. वहीं भारत ने कंगारू टीम को 2011 के क्वार्टर फाइनल में हराया था. वैसे वर्ल्ड कप में ओवरऑल ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है. उसने सात आपसी मुकाबले जीते. भारत को तीन जीत मिली है.

– पांच तथ्य जो हैं ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में
* ऑस्ट्रेलिया को घरेलू परिस्थितियों का मिलेगा लाभ.
* सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में रहा है शानदार रिकॉर्ड
* भारत के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज और ट्राइ सीरीज में अपराजेय रहने का मनोवैज्ञानिक लाभ.
* जॉनसन और स्टार्क की अगुआई वाला पेस अटैक
* आतिशी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की भरमार
– टीम इंडिया को भरोसा दिलाने वाले फैक्टर
* टॉप थ्री के तीनों बल्लेबाज शतक टूर्नामेंट में शतक जमा चुके हैं. अगर ये फेल होते हैं तो धौनी संभाल लेते हैं मोर्चा
* सातों मैचों में विपक्षी टीम को किया है ऑलआउट.
* भले ही सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने ज्यादा मैच जीते, लेकिन यहां की पिच भारत के लिए मददगार हो सकती है
* पिछले वर्ल्ड कप में कंगारुओं पर जीत का लाभ
* कप्तान धौनी की कुशल रणनीति
– चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिनसे है भारत को सबसे ज्यादा खतरा
ऑस्ट्रेलियाई टीम के सभी खिलाड़ी मैच विनर हैं. चाहे डेविड वार्नर हों, या एरोन फिंच, कप्तान माइकल क्लार्क हों या मिचेल जॉनसन सभी अपने दम पर टीम को जीत दिलाने की क्षमता रखते हैं. लेकिन, मौजूदा परिस्थितियों में चार कंगारू खिलाड़ी ऐसे हैं जिनसे टीम इंडिया को विशेष तौर पर सतर्क रहने की जरूरत है. इन पर काबू पा लिया तो सेमीफाइनल का नतीजा पक्ष में हो सकता है.
* स्टीव स्मिथ – भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा रन,बेहतरीन फॉर्म और लंबी पारी खेलने में सक्षम,स्पिन के खिलाफ इस समय दुनिया के सबसे दक्ष बल्लेबाजों में से एक हैं स्टीवन स्मिथ
* मिचेल स्टार्क – इस वर्ल्ड कप में अब तक के सबसे सफल गेंदबाज,नयी और पुरानी दोनों गेंदों से विकेट लेने में सक्षम, बेहद किफायती, वर्ल्ड कप में इकोनॉमी 3.74 की रही है, 150 केएमपीएच की गति, साझेदारी तोड़ने में माहिर
* जेम्स फॉकनर – बेहतरीन ऑलराउंडर, 2013 में भारत के खिलाफ बेहद सफल, डेथ ओवरों के शानदार गेंदबाज, इन पर बड़ी हिट लगाना मुश्किल, ऑस्ट्रेलिया को कई बार हार के मुंह से बाहर लेकर आये
* ग्लेन मैक्सवेल – इस समय दुनिया के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के खिलाफ आइपीएल में बेहद सफल, सबसे तेज शतक जमानेवाले ऑस्ट्रेलियाई, कुछ ओवर में ही पासा पलट देते हैं

Next Article

Exit mobile version