भारत के खिलाफ सेमीफाइनल खेलना चुनौतीपूर्ण : माइकल क्लार्क
एडिलेड : कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के हालात की काफी अच्छी जानकारी है जिसके कारण विश्व कप के सहमेजबान को 26 मार्च को सिडनी में होने वाले टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. ऑस्ट्रेलिया ने कल यहां क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को छह विकेट से हराया […]
एडिलेड : कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के हालात की काफी अच्छी जानकारी है जिसके कारण विश्व कप के सहमेजबान को 26 मार्च को सिडनी में होने वाले टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. ऑस्ट्रेलिया ने कल यहां क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को छह विकेट से हराया जिसके बाद क्लार्क ने स्वीकार किया कि सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ खेलना चुनौती होगी.
क्लार्क ने कहा, उन्हें हराने के लिए निश्चित तौर पर हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. हम चुनौती के लिए तैयार हैं. पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक ने पारंपरिक रूप से स्पिन के अनुकूल मानी जाने वाले सिडनी पर भारत को जीत का प्रबल दावेदार बताया है और कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के पास स्पिन विकल्प की कमी है लेकिन क्लार्क ऐसा नहीं सोचते.