ऑस्ट्रेलिया के हाथों पाकिस्तान की हार के लिए मिसबाह और वकार जिम्मेदार : पूर्व क्रिकेटरों की राय

कराची : विश्व कप क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पाकिस्तान की हार पर पूर्व क्रिकेटरों की प्रतिक्रिया मिली जुली रही जिनमें से कुछ ने कप्तान मिसबाह उल हक, मुख्य कोच वकार यूनुस और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को खराब प्रदर्शन के लिए कसूरवार ठहराया. पूर्व कप्तान और बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने कहा , यह दुखद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 3:52 PM

कराची : विश्व कप क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पाकिस्तान की हार पर पूर्व क्रिकेटरों की प्रतिक्रिया मिली जुली रही जिनमें से कुछ ने कप्तान मिसबाह उल हक, मुख्य कोच वकार यूनुस और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को खराब प्रदर्शन के लिए कसूरवार ठहराया. पूर्व कप्तान और बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने कहा , यह दुखद है कि इतने साल कप्तान रहने के बावजूद मिसबाह विश्व कप के लिए अपनी टीम को लेकर सही फैसला नहीं कर सका.

इसी का हमें खमियाजा भुगतना पडा. उन्होंने कहा ,इतने अहम टूर्नामेंट के लिए मिसबाह और चयनकर्ताओं को पता होना चाहिए था कि उन्हें कौन से खिलाड़ी चाहिए. लेकिन विश्व कप में दो खिलाड़ी राहत अली और सोहेल खान ऐसे थे जिनके नाम 30 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में नहीं थे. पूर्व टेस्ट कप्तान आमिर सोहेल ने कहा कि उन्हें इसमें कोई शक नहीं था कि पाकिस्तान क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं जायेगा.

उन्होंने कहा , ईमानदारी से कहूं तो यह टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने के ही काबिल थी लिहाजा यह हार हैरानीभरी नहीं है. पूर्व टेस्ट कप्तान रशीद लतीफ ने कहा कि प्रबंधन के कुछ फैसलों का खमियाजा टीम को भुगतना पडा. उन्होंने कहा , प्रबंधन ने कुछ अहम गलतियां की और खिलाड़ियों की चोटों का भी हमें नुकसान हुआ.

Next Article

Exit mobile version