सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ मिशेल स्टार्क का प्रदर्शन अहम होगा : ज्योफ मार्श

सिडनी : विश्वकप क्रिकेट 2015 में 26 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जायेगा. इस मैच को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मुख्य कोच ज्योफ मार्श का मानना है कि भारत के खिलाफ एससीजी में गुरुवार को होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में तेज गेंदबाज मिशेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 4:05 PM

सिडनी : विश्वकप क्रिकेट 2015 में 26 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जायेगा. इस मैच को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मुख्य कोच ज्योफ मार्श का मानना है कि भारत के खिलाफ एससीजी में गुरुवार को होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का प्रदर्शन अहम होगा.टूर्नामेंट के छह मैचों में 18 विकेट चटकाकर स्टॉर्क आस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज हैं.

मार्श ने कहा, यह शानदार मुकाबला होगा क्योंकि दो बेहतर प्रतिस्पर्धी टीमें आमने- सामने होंगी. भारत ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं. यह अच्छा मैच होगा लेकिन सेमीफाइनल में मैं ऑस्ट्रेलिया की संभावना को कुछ बेहतर आंकता हूं. मुझे लगता है कि मिशेल स्टार्क का प्रदर्शन निर्णायक होगा. खिलाड़ी (1987) और कोच (1999) दोनों के रूप में विश्व कप जीतने वाले मार्श ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और वनडे श्रृंखला में लचर प्रदर्शन के बाद भारत की वापसी से काफी प्रभावित हैं.

मार्श ने कहा, टेस्ट और त्रिकोणीय श्रृंखला के बाद उन्होंने विश्व कप में शानदार वापसी की. उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. यह सामूहिक प्रयास है. बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और अब तक गेंदबाजों ने उनके लिए शानदार काम किया. निश्चित तौर पर यह ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं होने वाला. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अच्छी चीज यह है कि उसकी बल्लेबाजी में गहराई है.

Next Article

Exit mobile version