होल्डर ने कहा, वेस्टइंडीज को लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं करने का खामियाजा भुगतना पडा
वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के हाथों विश्व कप क्वार्टर फाइनल में 143 रन से मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जासन होल्डर ने कहा कि उनकी टीम को लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने का खामियाजा भुगतना पडा. जीत के लिये 394 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम 250 रन पर आउट […]
वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के हाथों विश्व कप क्वार्टर फाइनल में 143 रन से मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जासन होल्डर ने कहा कि उनकी टीम को लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने का खामियाजा भुगतना पडा. जीत के लिये 394 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम 250 रन पर आउट हो गई. न्यूजीलैंड के लिये मार्टिन गुप्टिल ने विश्व रिकार्ड 237 रन की पारी खेली. होल्डर ने हलांकि कहा कि वेस्टइंडीज टीम बेहतर होती तो यह रिकार्ड नहीं बन पाता.
मर्लोन सैमुअल्स ने उस समय गुप्टिल का कैच छोडा जब उसने सिर्फ चार रन बनाये थे. होल्डर ने कहा , यह बेहतरीन पारी थी. उसने मैच हमसे छीन लिया लेकिन हमने शुरुआत में उसे जीवनदान दिया जो नहीं देना चाहिये था.
उन्होंने कहा , हमें डैथ ओवरों में बेहतर गेंदबाजी करनी चाहिये थी. हम अच्छे यार्कर नहीं फेंक सके जिसका खामियाजा भुगतना पडा. होल्डर ने कहा कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में ऐसा ही प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा , हमने कुछ मैचों में अच्छा खेला तो कुछ मैचों में बहुत खराब खेला. हमारे गेंदबाजों को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना सीखना होगा.