”ऑस्ट्रेलिया के पास विश्व स्तरीय स्पिनर का अभाव”

नयी दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप सेमीफाइनल से पहले पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा है कि मेजबान टीम पूरी तरह संतुलित नहीं है क्योंकि उसके पास विश्व स्तरीय स्पिनर नहीं है. चैपल ने कहा , मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया का आक्रमण बहुत अच्छा है लेकिन पूरी तरह संतुलित नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 10:17 AM

नयी दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप सेमीफाइनल से पहले पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा है कि मेजबान टीम पूरी तरह संतुलित नहीं है क्योंकि उसके पास विश्व स्तरीय स्पिनर नहीं है. चैपल ने कहा , मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया का आक्रमण बहुत अच्छा है लेकिन पूरी तरह संतुलित नहीं है क्योंकि उसके पास आला दर्जे का स्पिनर नहीं है. यही एकमात्र कमी है.

पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक ने भी भारत का पलडा भारी बताते हुए कहा कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड आम तौर पर स्पिनरों का मददगार साबित होता है. उन्होंने कहा , सिडनी में उन्हें अच्छे स्पिनर की कमी खलेगी. यह बडा फर्क हो सकता है क्योंकि सिडनी में स्पिनर काफी कामयाब होते हैं.

चैपल ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ जोश हेजलवुड को उतारना चाहिये. उन्होंने कहा , मुझे लगता है कि उसने अच्छा प्रदर्शन किया और उसमें क्षमता है. उसे टीम में बने रहना चाहिये.

Next Article

Exit mobile version