विश्व कप में टॉस के लिए इस्तेमाल सिक्कों की होगी नीलामी

वेलिंगटन : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को 2015 विश्व कप के इतिहास का हिस्सा बनने का मौका दे रहा है क्योंकि उसने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सहमेजबानी में हो रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के सभी 49 मैचों में टॉस के लिए इस्तेमाल हुए सिक्कों की नीलामी का फैसला किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 12:15 PM

वेलिंगटन : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को 2015 विश्व कप के इतिहास का हिस्सा बनने का मौका दे रहा है क्योंकि उसने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सहमेजबानी में हो रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के सभी 49 मैचों में टॉस के लिए इस्तेमाल हुए सिक्कों की नीलामी का फैसला किया है.

आईसीसी से जुडी वस्तुओं की नीलामी का अधिकार रखने वाले एसई प्रोडक्ट्स ने 2011 विश्व कप में भी इस तरह की नीलामी की थी और यह काफी सफल रही थी. मौजूदा टूर्नामेंट के लिए विशेष तौर पर सीमित संख्या में सिक्के बनाए गए थे और प्रत्येक सिक्के पर आधिकारिक मैच की तारीख लिखी हुई है.

दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों के लिए पहली बार विश्व कप के प्रत्येक मैच का आधिकारिक स्कोर कार्ड भी नीलामी के लिए उपलब्ध रहेगा. इसके अलावा चारों क्वार्टर फाइनल, दोनों सेमीफाइनल और फाइनल में इस्तेमाल हुई गेंद भी नीलामी का हिस्सा होगी. प्रशंसक को डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.आईसीसी-शाप.काम के जरिये बोली लगाने का मौका मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version