CWC 15 : क्या धौनी के गेमप्लान से मिलेगी सेमीफाइनल में जीत
सिडनी : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप क्रिकेट का दूसरा सेमीफाइनल 26 मार्च को खेला जायेगा. इस मैच को भारत के लिए विश्वकप का सबसे कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है. इस मैच के लिए टीम इंडिया कड़ा अभ्यास कर रही है. सुरेश रैना अपनी कमजोरियों को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास करते […]
सिडनी : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप क्रिकेट का दूसरा सेमीफाइनल 26 मार्च को खेला जायेगा. इस मैच को भारत के लिए विश्वकप का सबसे कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है. इस मैच के लिए टीम इंडिया कड़ा अभ्यास कर रही है. सुरेश रैना अपनी कमजोरियों को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास करते हुए नेट पर लंबा समय बिता रहे हैं और उछाल लेती गेंदों से निपटने के लिए टेनिस सर्विस का सामना कर रहे हैं.
तेज गेंदों से निपटने के लिए गीली टेनिस गेंद के साथ अभ्यास करना पुरानी बात है लेकिन भारतीय टीम ने रैना की ट्रेनिंग के लिए नया तरीका खोजा है और उन्होंने लगभग 45 मिनट तक टेनिस सर्विस का सामना किया.पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में होने वाले मैच से पूर्व उछाल से निपटने के लिए टीम के सहायक स्टाफ राघवेंद्र ने दो स्टूल की थ्योरी पेश की थी तो मौजूदा तरीका कोच डंकन फ्लेचर ने सामने रखा है जिससे कि रैना को मिशेल जानसन और मिशेल स्टार्क जैसे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों का सामना करने के लिए मानसिक रूप से तैयार किया जा सके.