न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के ये टॉप 10 खिलाड़ी जो बदल सकते हैं मैच का रुख
विश्व कप 2015 धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. विश्व की चौदह टीमों में सर्वश्रेष्ठ चार टीमें सेमीफाइनल में चुन कर आ गयी हैं. पहले सेमीफाइनल में कल यानी 24 मार्च को चौकर्स के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीकी टीम और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होना है. दोनों ही टीमों के बीच […]
विश्व कप 2015 धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. विश्व की चौदह टीमों में सर्वश्रेष्ठ चार टीमें सेमीफाइनल में चुन कर आ गयी हैं. पहले सेमीफाइनल में कल यानी 24 मार्च को चौकर्स के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीकी टीम और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होना है. दोनों ही टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला कई मायनों में अहम माना जा रहा है.
सबसे पहला तो यह मैच दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी अहम है. कारण है कि अफ्रीकी टीम इस बार सबसे सफल प्रदर्शन के साथ सेमीफाइनल में पहुंची है. अगर वह कल न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब रहती है तो विश्व कप में यह पहला मौका रहेगा जब चौकर्स टीम फाइनल में पहुंचेगी. वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड टीम भी अब तक फाइनल में कभी भी नहीं पहुंची है, अगर वह दक्षिण अफ्रीका को कल के मुकाबले में हराने में कामयाब रहती है तो पहली बार फाइनल में खेलने उतरेगी. कुल मिलाकर कल के मुकाबले में जो भी टीम जीत दर्ज करती है वह पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंची.
बहरहाल दोनों टीमों के पास दुनिया के महान खिलाड़ी मौजूद हैं. इन खिलाडियों में इतनी क्षमता है कि अगर उनका जादू मैच में चल निकला तो फिर टीम को जीत से कोई नहीं रोक सकता है. आइये दोनों टीम के टॉप पांच खिलाडियों के प्रदर्शन पर नजर डाला जाए.
दक्षिण अफ्रीका के पास टॉप पांच खिलाडियों में कप्तान एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला,जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर,डेल स्टेन हैं. वहीं न्यूजीलैंड के टॉप पांच खिलाडियों में ब्रेंडन मैकुलम, ट्रेंट बोल्ट, मार्टिन गुप्टिल, टिम साउथी और कोरी एंडरसन
एबी डिविलियर्स –
दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल तक पहुंचाने वाले अब तक के सबसे सफल कप्तान एबी डिविलियर्स ने मौजूदा विश्व कप में कई रिकार्ड अपने नाम कर लिये हैं. उनके बल्ले ने रन नहीं आग उगले हैं. एबी ने इस विश्व कप में अब तक 20 छक्के जमा चुके हैं, जो कि यह एक रिकार्ड है. छक्कों के मामले में अब वह पहले बल्लेबाज बन गये हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन का 18 छक्कों का रिकार्ड तोड़ दिया है.
इसके अलावा डिविलियर्स विश्व कप में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गये हैं. उन्होंने विश्व कप में अब तक कुल 36 छक्के जमाये हैं. उन्होंने रिकी पोंटिंग (31 छक्के) का रिकार्ड तोड़ दिया है. विश्व कप में छक्कों के मामले में तीसरे स्थान पर 29 छक्कों के साथ वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल मौजूद हैं.
इसके अलावा डिविलियर्स ने एक और कीर्तिमान बनाया है. आज के 99 रनों की पारी के साथ वह विश्व कप में अब तक 1142 रन बना चुके हैं और इस मामले में वह दुनिया के सातवें खिलाड़ी बन गये हैं. विश्व कप में सबसे अधिक रन का रिकार्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने रिटायरमेंट से पहले विश्व कप में रिकार्ड 2278 रन बनाये हैं.
डिविलियर्स ने एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. विश्व कप में 99 रन पर आउट होने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गये हैं. इससे पहले 2003 में ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और 2011 में दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी 99 के चक्कर में पड़ चुके हैं.
हाशिम अमला –
दक्षिण अफ्रीका के सबसे अनुभवी खिलाडियों में शामिल हाशिम अमला ने मौजूदा विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है. उनके बल्ले से अब तक एक शतक के साथ 323 रन बने हैं. उनका इस विश्व कप में अपना व्यक्तिगत स्कोर 159 रन है. मैच में अगर अमला का हमला होता है तो फिर दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में पहुंचने से कोई नहीं रोक पायेगा.
जेपी डुमिनी –
अक्षिण अफ्रीका बल्लेबाज जेपी डुमिनी ने भी इस विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने चार मैचों में एक शतक के बदौलत 156 रन बनाये हैं.
इमरान ताहिर-
इमरानताहिरदक्षिण अफ्रीका के मुख्य गेंदबाज हैं. उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया है. उन्होंने अब तक 13 विकेट लिये हैं.
डेल स्टेन –
विश्व के सबसे तेज गेंदबाजों में शामिल डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीकी टीम के ऑपनर गेंदबाज हैं. उनके गेंदों के कहर से सभी अवगत हैं. जब उनका कहर चलता है तो अच्छी-अच्छी टीमें धारासायी हो जाती हैं. हालांकि स्टेन ने अभी तक कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है. स्टेन ने अब तक कुल 10 विकेट झटके हैं.
न्यूजीलैंड के टॉप पांच खिलाड़ी
ब्रेंडन मैकुलम – मौजूदा विश्व कप में न्यूजीलैंड ने कोई भी मैच नहीं हारा है. इस टीम के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने न केवल अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया है बल्कि उन्होंने अपने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस विश्व कप में अब तक कुल सात मैचों में 269 रन बनाये हैं.
ट्रेंट बोल्ट – ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड टीम के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक सबसे अधिक 19 विकेट लिये हैं और टॉप गेंदबाजों में शीर्ष पर मौजूद हैं.
मार्टिन गुप्टिल – मार्टिन गुप्टिल ने मौजूदा विश्व कप में दोहरा शतक जमाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गये हैं. उन्होंने क्रिस गेल के सबसे अधिक 215 रन के रिकार्ड को तोड़ दिया. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार 237 रनों की पारी खेली थी और एकतरफा मुकाबले में इंडीज को हरा कर विश्व कप से बाहर कर दिया था. गुप्टिल ने अब तक सात मैचों में 498 रन बनाकर टॉप बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. सबसे अधिक 541 रन के साथ श्रीलंका के कुमार संगकारा सबसे शीर्ष पर मौजूद हैं. हालांकि संगकारा की टीम अब विश्व कप से बाहर हो चुकी है.
टिम साउथी – टिम साउथी न्यूजीलैंड टीम के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से हैं उन्होंने मौजूदा विश्व कप में सात मैचों में अब तक 12 रन देकर कुल 15 विकेट लिये हैं.
कोरी एंडरसन – कोरी न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी ऑलराउंडरों में हैं. उन्होंने इस विश्व कप में अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने सात मैचों में अब तक कुल 173 रन और 11 विकेट लिये हैं.