सेमीफाइनल से पहले भारत के सबसे सफल गेंदबाज शमी ने किया रेस्ट
सिडनी : भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पिछले सप्ताह बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच की थकान से पूरी तरह से उबरने के लिये आज विश्राम किया और अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया. शमी जब अभ्यास के लिये नहीं आये तो उनके घुटने की स्थिति को लेकर बातें की जाने लगी थी […]
सिडनी : भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पिछले सप्ताह बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच की थकान से पूरी तरह से उबरने के लिये आज विश्राम किया और अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया. शमी जब अभ्यास के लिये नहीं आये तो उनके घुटने की स्थिति को लेकर बातें की जाने लगी थी लेकिन टीम के मीडिया मैनेजर आर एन बाबा ने साफ किया कि चिंता की कोई बात नहीं है.
बाबा ने कहा, शमी शत प्रतिशत फिट है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में चयन के लिये उपलब्ध रहेगा. बाबा से पूछा गया कि शमी ने मोहित शर्मा और उमेश यादव की तरफ फुटबॉल क्यों नहीं खेली और नेट्स पर गेंदबाजी क्यों नहीं की, उन्होंने कहा, उसने एक अतिरिक्त दिन तक विश्राम करने का आग्रह किया था और उसकी बात मान ली गयी. शमी ने विश्व कप में अब तक सात मैचों में 17 विकेट लिये हैं. भुवनेश्वर कुमार ने आज नेट्स पर लंबे समय तक गेंदबाजी की.