22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं अश्विन : चैपल

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने आज कहा कि रविचंद्रन अश्विन एससीजी के विकेट का अच्छा लाभ उठा सकते हैं और भारत जब गुरुवार को विश्व कप सेमीफाइनल में माइकल क्लार्क की अगुवाई वाली टीम से भिडेगा तो यह उसके लिये बड़ा फायदा होगा. चैपल ने कहा, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हमेशा […]

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने आज कहा कि रविचंद्रन अश्विन एससीजी के विकेट का अच्छा लाभ उठा सकते हैं और भारत जब गुरुवार को विश्व कप सेमीफाइनल में माइकल क्लार्क की अगुवाई वाली टीम से भिडेगा तो यह उसके लिये बड़ा फायदा होगा.

चैपल ने कहा, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हमेशा टर्न मिलता है. वे बोल रहे हैं कि जब श्रीलंका यहां खेला था तब पिच से बहुत अधिक टर्न नहीं मिल रहा था लेकिन तब केवल धीमी गति के गेंदबाज थे, स्पिनर नहीं. अश्विन को यहां टर्न मिल सकता है. मेरा मानना है कि यदि भारत के पास बायें हाथ का शीर्ष स्तर का स्पिनर होता तो वह ऑस्ट्रेलिया को परेशानी में डाल देता.

ऑस्ट्रेलिया को बायें हाथ के परंपरागत स्पिनर के सामने हमेशा परेशानी होती रही है. उन्होंने एनडीटीवी से कहा, मुझे लगता है कि स्पिन गेंदबाजी भारत के लिये बडा फायदा है. ऑस्ट्रेलिया के लिये तेज गेंदबाज फायदे वाली बात है और यहां तक कि बल्लेबाजी भी. मैं इस मैच में दोनों टीमों को बराबर आंकता हूं.

भारतीय गेंदबाजों ने विश्व कप में अब तक अपनी जीवंत उपस्थिति दर्ज करायी है. उन्होंने सातों मैच में विरोधी टीम के सभी विकेट हासिल किये है. वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा भी मोहम्मद शमी की अगुवाई वाले आक्रमण से प्रभावित हैं.

चैपल ने कहा, मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि वे प्रशंसकों को लेकर चिंतित क्यों हैं. बल्लेबाज को दर्शकों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. उसे गेंदबाज को समझना चाहिए. एक बल्लेबाज को दर्शकों को अपने दिमाग में नहीं बिठाना चाहिए. यह मेरी समझ से परे है कि क्लार्क दर्शकों की संख्या को लेकर क्यों चिंतित है क्योंकि इससे कोई अंतर नहीं पडने वाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें