वहाब रियाज ने वाटसन को दी शुभकामनाएं

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में उलझने के बाद आज अपने सारे मतभेद भुलाकर एक दूसरे के सम्मान में ट्विटर पर ट्वीट किया है. एडिलेड ओवल में वहाब ने तूफानी गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए वाटसन को बेहद परेशान किया था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 10:55 AM

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में उलझने के बाद आज अपने सारे मतभेद भुलाकर एक दूसरे के सम्मान में ट्विटर पर ट्वीट किया है. एडिलेड ओवल में वहाब ने तूफानी गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए वाटसन को बेहद परेशान किया था और इसके लिए उनकी काफी तारीफ भी हुई थी.

वाटसन हालांकि जब आउट नहीं हुए तो वहाब ने इस ऑस्ट्रेलियाई की सराहना करते हुए तालियां भी बजाई थी. वाटसन ने बाद में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.बाद में मैच रैफरी ने वहाब पर मैच फीस का 50 प्रतिशत और वाटसन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया था.

वहाब ने अब ट्वीट किया, मैदान पर अच्छा मुकाबला रहा. तुम अच्छा खेले. शेन वाटसन. सेमीफाइनल के लिए आपको शुभकामनाएं. सम्मान. वाटसन ने ट्वीट किया, उस दिन वहाब ने शानदार स्पैल फेंका. काफी भाग्यशाली रहा कि मैं बचने में सफल रहा. मन में कोई गलत भावना नहीं. सम्मान. वाटसन ने शुक्रवार को हुए इस मैच में 66 गेंद में नाबाद 64 रन बनाये थे लेकिन जब वह चार रन बनाकर खेल रहे थे तब रियाज की गेंद पर राहत अली ने फाइन लेग पर उनका आसान कैच छोड़ दिया था.

Next Article

Exit mobile version