हम ताउम्र यह मुकाबला याद रखेंगे : मैकुलम
ऑकलैंड : न्यूजीलैंड ने बेहद रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका पर चार विकेट की ऐतिहासिक जीत दर्ज करके पहली बार विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया. मैकुलम ने कहा कि इस मैच में शामिल सभी खिलाड़ी ताउम्र यह मुकाबला याद रखेंगे.मैकुलम ने ईडन पार्क पर जीत के बाद कहा, दक्षिण अफ्रीका ने दिन भर कड़ी […]
ऑकलैंड : न्यूजीलैंड ने बेहद रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका पर चार विकेट की ऐतिहासिक जीत दर्ज करके पहली बार विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया. मैकुलम ने कहा कि इस मैच में शामिल सभी खिलाड़ी ताउम्र यह मुकाबला याद रखेंगे.मैकुलम ने ईडन पार्क पर जीत के बाद कहा, दक्षिण अफ्रीका ने दिन भर कड़ी चुनौती दी. यह क्रिकेट के लिए एक बड़ा विज्ञापन था. जो भी इस मैच में शामिल रहा वह इसे ताउम्र याद रखेगा. यह हमारी जिंदगी का सर्वश्रेष्ठ समय है. हमने इस अनुभव का आनंद उठाया. परिणाम के विपरीत हालांकि एक समय दक्षिण अफ्रीका पूरी तरह से हावी था. पहले बल्लेबाजी करते हुए एबी डिविलियर्स पूरे प्रवाह में बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन बारिश ने उनकी प्रगति पर रोक लगा दी.
मैकुलम से पूछा गया कि तब वह क्या सोच रहे थे, उन्होंने कहा, जब एबी का बल्ला चल रहा था तो मैं यही सोच रहा था कि बारिश होती रहे. उन्होंने कहा, हमने जिस तरह का क्षेत्ररक्षण किया. जिस तरह से गेंदबाजी की वह शानदार थी. हम आखिर तक बल्लेबाजी करना चाहते थे. ग्रांट( इलियट ) ने बेहतरीन पारी खेली. कुछ समय पहले तक ही वह टीम का हिस्सा नहीं था. मैकुलम ने 26 गेंदों पर 59 रन की तूफानी पारी खेलकर बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए अच्छी नींव रखी. अपनी इस पारी के बारे में उन्होंने कहा, हमें शुरू में तेजी से रन बनाने की जरूरत थी और मैंने यही कोशिश की.