अश्विन का सामना करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई ले रहे हैं शेन वार्न से सलाह

सिडनी : फॉर्म में चल रहे ऑफ स्पिनर आर अश्विन का सामना करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल से पहले आज महान स्पिनर शेन वार्न को नेट्स पर बुलाया. वार्न ने आस्ट्रेलियाई स्पिनरों को टिप्स दिये. क्लार्क और वार्न अभ्यास सत्र के बाद लंबे समय बातचीत करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 3:28 PM

सिडनी : फॉर्म में चल रहे ऑफ स्पिनर आर अश्विन का सामना करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल से पहले आज महान स्पिनर शेन वार्न को नेट्स पर बुलाया. वार्न ने आस्ट्रेलियाई स्पिनरों को टिप्स दिये. क्लार्क और वार्न अभ्यास सत्र के बाद लंबे समय बातचीत करते रहे.

काली स्लीवलेस जैकेट और ग्रे टै्रक पैंट पहने वार्न जब स्टेडियम के भीतर गये, तो उन पर किसी का ध्यान नहीं गया. वह सीधे क्लार्क के पास गए और 20 मिनट तक उनसे बात की. इस बीच उन्होंने फील्डिंग कोच माइक यंग की भी मदद की जो फील्डरों को ऊंचे कैच लपकने का अभ्यास करा रहे थे.
फील्डिंग अभ्यास पूरा होने के बाद वह क्लार्क के साथ नेट पर गये जहां पहले वह अंपायर की पोजिशन पर खड़े रहे जब क्लार्क बल्लेबाजी कर रहे थे.उन्होंने गेंदबाजी कर रहे स्पिनर को कुछ सलाह दी. क्लार्क के जमने के बाद उन्होंने गेंदबाजी की. उन्हें देखकर क्रिकेटप्रेमी वहां जमा हो गए और कम आन वार्नी का शोर सुनाई देने लगा. इनमें से अधिकांश भारतीय क्रिकेटप्रेमी और वार्न के प्रशंसक थे.

Next Article

Exit mobile version