सेमीफाइनल मैच देखने के लिए सुरेश रैना के होने वाले ससुराल में छुट्टी

बागपत : कल होने वाले विश्वकप सेमीफाइनल को देखने के लिए सुरेश रैना के होने वाले ससुराल बागपत जिले के बामनौली गांव में लोग कामकाज से छुट्टी लेकर मैच देखेंगे. टीम इंडिया की जीत और उसमें रैना के शानदार प्रदर्शन के लिए गांव के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की गयी है, वहीं मैच देखने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 3:48 PM

बागपत : कल होने वाले विश्वकप सेमीफाइनल को देखने के लिए सुरेश रैना के होने वाले ससुराल बागपत जिले के बामनौली गांव में लोग कामकाज से छुट्टी लेकर मैच देखेंगे. टीम इंडिया की जीत और उसमें रैना के शानदार प्रदर्शन के लिए गांव के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की गयी है, वहीं मैच देखने के लिए गांव पंचायत ने विशाल टेलीविजन स्क्रीन का भी इंतजाम किया है.

रैना की शादी बामनौली गांव से जुड़ी प्रियंका चौधरी से अगले महीने होने वाली है. होने वाले दामाद और उनकी टीम के मैच के मद्देनजर गांव में कल हुई पंचायत में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि 26 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान ना तो कोई ग्रामीण अपने खेत में जायेगा और ना ही कोई श्रमिक मजदूरी के लिए जायेगा। नौकरीपेशा लोग कल छुट्टी लेकर मैच देखेंगे.

पंचायत की अध्यक्षता करने वाले कालू सिंह ने आज यहां बताया कि कल सभी लोग पंचायत द्वारा लगवायी गयी बड़ी स्क्रीन पर भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच देखेंगे। इसके साथ ही पंचायत ने भारत के लगातार दूसरी बार विश्व चैम्पियन बनने पर पूरे चौगामा क्षेत्र की दावत करने का निर्णय भी लिया है.

उन्होंने बताया कि पड़ोस के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर के निवासी बायें हाथ के बल्लेबाज रैना की शादी अप्रैल के पहले हफ्ते में बामनौली गांव के रहने वाले तेजपाल सिंह की बेटी प्रियंका के साथ होने वाली है. रैना जैसे खिलाड़ी के दामाद बनने से पूरा बामनौली गर्व महसूस कर रहा है.राम ने बताया कि पंचायत के बाद गांव स्थित हनुमान मंदिर में सेमीफाइनल में भारतीय टीम की जीत तथा उसमें रैना के शानदार प्रदर्शन के लिए पूजा अर्चना की गयी.

Next Article

Exit mobile version