क्या एक बार फिर धौनी उठायेंगे वर्ल्डकप, जानें क्या है उनका गेम प्लान
कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जायेगा. विशेषज्ञों का मानना है कि यह मैच भारत के लिए विश्वकप के सभी मुकाबलों से कठिन होगा और अगर भारत यह मैच जीत जाती है, तो फिर फाइनल मैच जीतने में उसे ज्यादा परेशानी नहीं होगी. भारतीय प्रशंसक भी इस मैच को लेकर […]
कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जायेगा. विशेषज्ञों का मानना है कि यह मैच भारत के लिए विश्वकप के सभी मुकाबलों से कठिन होगा और अगर भारत यह मैच जीत जाती है, तो फिर फाइनल मैच जीतने में उसे ज्यादा परेशानी नहीं होगी. भारतीय प्रशंसक भी इस मैच को लेकर काफी सशंकित हैं. इसका कारण यह है कि ऑस्ट्रेलिया में खेली गयी टेस्ट सीरीज और ट्राई सीरीज के मुकाबले में भारत एक भी मैच जीत नहीं पाया था, जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. हालांकि विश्वकप के पिछले सात मैच जीतकर भारत ने भी अपने आत्मविश्वास में आशातीत वृद्धि कर ली है. इस परिस्थिति में यह मैच रोमांचक होगा, इसमें कोई दो राय नहीं है. दोनों देशों के क्रि केट से जुड़े जानकार यह मान रहे हैं कि यह मैच काफी संघर्षपूर्ण होगा और जीत किसी को भी मिल सकती है. विजेता कौन होगा, यह तात्कालीन परिस्थितियां तय करेंगी. ऐसे में अगर भारत को अपना खिताब बचाकर रखना है और एक बार फिर विश्वविजेता बनना है, तो उसे कुछ बातों का ध्यान रखना होगा:-
1. सधी हुई गेंदबाजी करनी होगी
ऐसा माना जा रहा है कि सिडनी का ग्राउंड धीमा है, जो भारतीय दृष्टिकोण से बेहतर है. ऐसे में अगर भारतीय गेंदबाज अपनी लाइन और लेंथ को पकड़कर रखेंगे और लूज गेंद नहीं डालेंगे, तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं. अगर स्पिनर का जादू ग्राउंड पर चला तो आर अश्विन और रवींद्र जडेजा कमाल कर सकते हैं, जैसा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी इमरान ताहिर और जेपी डुमिनी ने दिखाया था.
2. शानदार ओपनिंग है समय की मांग
ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबले में भारतीय टीम की ओपनिंग अच्छी होनी चाहिए, तभी भारत को विजश्री मिल सकती है. इस मैच में हर हाल में शिखर धवन और रोहित शर्मा के बल्ले का जादू चलना ही चाहिए, अन्यथा भारत परेशानी में आ सकता है.
3. महेंद्र सिंह धौनी की रणनीति
विशेषज्ञ बता रहे है कि भारत हर मैच में शॉर्ट गेंद डालकर बल्लेबाजों पर अंकुश लगाता आ रहा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के साथ यह रणनीति नहीं चलने वाली है. ऐसे में जरूरी यह होगा कि धौनी कोई ऐसी रणनीति लेकर आयें, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है और टीम को जीत दिलायें. ऑस्ट्रेलियाई टीम पर नकेल कैसे कसने है, यह धौनी अच्छे से जानते हैं.
4. फील्डिंग बेहतरीन होनी चाहिए
चूंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम हमसे बेहतर फील्डिंग करती है और 20-30 रन अपनी फील्डिंग से बचा लेती है, ऐसे में यह जरूरी है कि भारत उच्चकोटि के क्षेत्ररक्षण का उदाहरण पेश करे.
5. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना जरूरी होगा
डेविड वार्नर, फिंच, स्टीव स्मिथ और शेन वाटसन पर लगाम कसना भारतीय गेंदबाजों की चुनौती होगी. अगर टीम इंडिया ऐसा कर पायी, तो धौनी को एक बार फिर वर्ल्डकप उठाने से कोई रोक नहीं पायेगा.