16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CWC 15 : भारत को करारी शिकस्त देकर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में

विश्वकप के संघर्षपूर्ण मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 95 रन ने हरा दिया. धौनी के आउट होने के साथ ही भारत विश्वकप से बाहर हो गया, क्योंकि वही भारत की अंतिम उम्मीद बनकर मैदान पर डटे थे, लेकिन किसी भी दूसरे खिलाड़ी ने उनका साथ नहीं दिया. आज पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया […]

विश्वकप के संघर्षपूर्ण मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 95 रन ने हरा दिया. धौनी के आउट होने के साथ ही भारत विश्वकप से बाहर हो गया, क्योंकि वही भारत की अंतिम उम्मीद बनकर मैदान पर डटे थे, लेकिन किसी भी दूसरे खिलाड़ी ने उनका साथ नहीं दिया. आज पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 328 रन बनाया था, जिसके जवाब में 329 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम 46.5 ओवर में 233 रन पर सिमट गयी. आज भारत की तरफ से महेंद्र सिंह धौनी और रोहित शर्मा के अलावा किसी खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.स्टीव स्मिथ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

भारत के सामने लक्ष्य बहुत कठिन है, क्योंकि 41 ओवर में 106 रन बनाना है. क्लार्क के पास कई मास्टर गेंदबाज हैं, जिनमें स्टार्क के तीन ओवर शेष हैं. जानसन अपना अंतिम ओवर डाल रहे हैं. फाकनर का अभी दो ओवर शेष है.


41वां ओवर हेजलवुड

छठे बॉल में कोई रन नहीं

पांचवें बॉल में जडेजा ने मारा चौका

चौथे बॉल में धौनी ने लिया एक रन

तीसरे बॉल में धौनी ने लिया दो रन

दूसरा बॉल जडेजा ने लिया एक रन

पहला बॉल कोई रन नहीं


40वां ओवर फाकनर

छठे बॉल में जडेजा ने लिया एक रन

पांचवें बॉल में धौनी ने लिया एक रन

चौथे बॉल में जडेजा ने लिया एक रन

तीसरे बॉल में कोई रन नहीं

दूसरा बॉल धौनी ने लिया एक रन

पहला बॉल धौनी ने नहीं लिया रन


39वां ओवर स्टार्क

छठे बॉल में जडेजा ने लिया एक रन

पांचवें बॉल में धौनी ने लिया एक रन

चौथे बॉल में कोई रन नहीं

तीसरे बॉल में एक रन, लेग बाइ

दूसरा बॉल धौनी ने लिया एक रन

पहला बॉल दो रन लेग बाइ के मिले

38वां ओवर फाकनर

छठे बॉल में धौनी ने लिया एक रन

पांचवें बॉल में जडेजा ने लिया एक रन

चौथे बॉल में कोई रन नहीं

तीसरे बॉल में धौनी ने लिया एक रन

दूसरा बॉल जडेजा ने लिया एक रन

पहला बॉल कोई रन नहीं


37वां ओवर स्टार्क
37वां ओवर स्टार्क

छठे बॉल में कोई रन नहीं

पांचवें बॉल में कोई रन नहीं

चौथे बॉल में जडेजा ने लिया एक रन

तीसरे बॉल में कोई रन नहीं

दूसरा बॉल रहाणे आउट

पहला बॉल धौनी ने लिया एक रन

36वां ओवर फाकनर

छठे बॉल में कोई रन नहीं

पांचवें बॉल में धौनी ने मारा चौका

चौथे बॉल में रहाणे ने लिया एक रन

तीसरे बॉल में कोई रन नहीं

दूसरा बॉल धौनी ने लिया एक रन

पहला बॉल कोई रन नहीं


33 वां ओवर जानसन

छठे बॉल में कोई रन नहीं एक रन

पांचवें बॉल में एक रन

चौथे बॉल में कोई रन नहीं

तीसरे बॉल में चार रन

तीसरे बॉल में एक रन, वाइड बॉल

दूसरे बॉल में धौनी ने लिया एक रन

पहले बॉल में कोई रन नहीं


32 वां ओवर वाटसन

छठे बॉल में कोई रन नहीं

पांचवें बॉल में रहाणे ने लिया एक रन

चौथे बॉल में कोई रन नहीं

तीसरे बॉल में कोई रन नहीं

दूसरे बॉल में कोई रन नहीं

पहले बॉल में कोई रन नहीं


31 वां ओवर हेजलवुड

छठे बॉल में धौनी ने मारा चौका

पांचवें बॉल में रहाणे ने लिया एक रन

चौथे बॉल में कोई रन नहीं

तीसरे बॉल में कोई रन नहीं

दूसरे बॉल में धौनी ने लिया एक रन

पहले बॉल में धौनी ने मारा चौका


30 वां ओवर वाटसन

छठे बॉल में रहाणे ने लिया दो रन

पांचवें बॉल में धौनी ने लिया एक रन

चौथे बॉल में कोई रन नहीं

तीसरे बॉल में कोई रन नहीं

दूसरे बॉल में रहाणेने लिया एक रन

पहले बॉल में एक रन लेग बाइ


28 वां ओवर मैक्सवेल

छठे बॉल में कोई रन नहीं

पांचवें बॉल में धौनी ने लिया एक रन

चौथे बॉल में रहाणे ने लिया एक रन

तीसरे बॉल में धौनी ने लिया एक रन

दूसरे बॉल में धौनी ने लिया दो रन

पहले बॉल में कोई रन नहीं

27 वां ओवर फाकनर

छठे बॉल में कोई रन नहीं

पांचवें बॉल में धौनी ने लिया एक रन

चौथे बॉल में रहाणे ने लिया एक रन

तीसरे बॉल में धौनी ने लिया एक रन

दूसरे बॉल में रहाणे ने लिया एक रन

पहले बॉल में कोई रन नहीं

26 वां ओवरमैक्सवेल

छठे बॉल में भी एक रन बने

पांचवें बॉल में धौनी ने लिया एक रन

चौथे बॉल में रहाणे ने लिया एक रन

तीसरे बॉल में धौनी ने लिया एक रन

दूसरे बॉल में रहाणे ने लिया एक रन

पहले बॉल में धौनी ने लिया एक रन

25 वां ओवर फाकनर

छठे बॉल में भी दो रन

पांचवें बॉल मेंरहाणे ने लिया दो रन

चौथे बॉल मेंकोई रन नहीं

तीसरे बॉल में कोई रन नहीं

दूसरे बॉल में धौनी ने लिया एक रन

पहले बॉल में धौनी ने नहीं लिया कोई रन

23 वां ओवर फाकनर

छठे बॉल में रैना आउट

पांचवें बॉल में रैना ने जड़ा चौका

चौथे बॉल में रहाणे ने लिया एक रन

तीसरे बॉल में कोई रन नहीं

दूसरे बॉल में रैना ने बनाये एक रन

पहले बॉल में कोई रन नहीं

22 वां ओवर मैक्सवेल

छठे बॉल में रैना ने लिया एक रन

पांचवें बॉल मेंरहाणे ने लिया एक रन

चौथे बॉल में कोई रन नहीं

तीसरे बॉल में रैना ने लिये एक रन

दूसरे बॉल में रहाणे ने बनाये एक रन

पहले बॉल में कोई रन नहीं


21 वां ओवर स्टार्क

छठे बॉल में कोई रन नहीं

फिर वाइड

छठा बॉल वाइड

पांचवें बॉल में कोई रन नहीं

चौथे बॉल में कोई रन नहीं

तीसरे बॉल में एक रन

दूसरे बॉल में कोई रन नहीं

पहले बॉल में कोई रन नहीं

20 वां ओवर मैक्सवेल

छठे बॉल में कोई रन नहीं

पांचवें बॉल में कोई रन नहीं

चौथे बॉल में रहाणे ने लिया एक रन

तीसरे बॉल में एक रन

दूसरे बॉल में कोई रन नहीं

पहले बॉल में कोई रन नहीं

19 वां ओवर स्टार्क

छठे बॉल में एक रन

पांचवें बॉल में रहाणे ने लिया दो रन

चौथे बॉल में कोई रन नहीं

तीसरे बॉल में कोई रन नहीं

दूसरे बॉल में कोई रन नहीं

पहले बॉल में कोई रन नहीं


18 वां ओवर जानसन

छठे बॉल में रोहित शर्मा बोल्ड

पांचवें बॉल में रोहित शर्मा का छक्का

चौथे बॉल में रहाणे ने लिया एक रन

तीसरे बॉल में रोहित शर्मा ने लिया एक रन

दूसरे बॉल में रहाणे ने लिया एक रन

पहले बॉल में कोई रन नहीं


17 वां ओवर हेजलवुड

छठे बॉल में कोई रन नहीं

पांचवें बॉल में रहाणे ने लिया एक रन

चौथे बॉल मेंकोई रन नहीं

तीसरे बॉल में कोई रन नहीं

दूसरे बॉल में रोहित शर्मा ने लिया एक रन

पहले बॉल में कोई रन नहीं

16 वां ओवर जानसन

छठे बॉल में एक रन

पांचवें बॉल में कोई रन नहीं

चौथे बॉल में रहाणे ने लिया एक रन

तीसरे बॉल में कोहली आउट

दूसरे बॉल में रोहित शर्मा ने लिया एक रन

पहले बॉल में कोई रन नहीं

15 वां ओवर हेजलवुड,मैडेन ओवर

छठे बॉल में भी कोई रन नहीं

पांचवें बॉल में कोई रन नहीं

चौथे बॉल में कोई रन नहीं

तीसरे बॉल में कोई रन नहीं

दूसरा बॉल में कोई रन नहीं

पहले बॉल में कोई रन नहीं

14 वां ओवर जानसन

छठे बॉल में एक रन बनाकर कोहली ने खाता खोला

पांचवें बॉल में कोई रन नहीं

चौथे बॉल में कोई रन नहीं

तीसरे बॉल में कोई रन नहीं

दूसरा बॉल में कोई रन नहीं

पहले बॉल में कोई रन नहीं

13वां ओवर हेजलवुड

छठे बॉल में कोई रन नहीं

पांचवें बॉल में धवन आउट

चौथे बॉल में रोहित शर्मा ने लिया एक रन

तीसरे बॉल में रोहित शर्मा ने लिया दो रन

दूसरा बॉल में कोई रन नहीं

पहले बॉल में कोई रन नहीं

छठे बॉल में दो रन ने लिए दौड़े धवन

पांचवें बॉल में रोहित ने लिया एक रन

चौथे बॉल में धवन ने लिया एक रन

तीसरे बॉल में कोई रन नहीं

दूसरे बॉल में धवन ने जमाया चौका

दूसरा बॉल वाइड

पहले बॉल मेंधवन ने जमाया चौका

11वां ओवर जानसन

छठे बॉल में कोई रन नहीं

पांचवां बॉल वाइड

चौथे बॉल में भी कोई रन नहीं

तीसरे बॉल में कोई रन नहीं

दूसरे बॉल में धवन ने लिया दो रन

पहले बॉल में रोहित शर्मा ने लिया एक रन


दसवां ओवर फाकनर

छठे बॉल में कोई रन नहीं

पांचवें बॉल में छक्का

चौथे बॉल में भी चौका

तीसरे बॉल में धवन ने जमाया चौका

दूसरे बॉल में कोई रन नहीं

पहले बॉल में रोहित शर्मा ने लिया एक रन

पहला बॉल नो बॉल, फ्री हिट

नौवां ओवर जानसन

छठे बॉल में कोई रन नहीं

पांचवें बॉल में कोई रन नहीं

चौथे बॉल में कोई रन नहीं

तीसरे बॉल में धवन ने जमाया चौका

दूसरे बॉल में कोई रन नहीं

पहले बॉल में धवन ने लिया दो रन

आठवां ओवर हेजलवुड

छठे बॉल में कोई रन नहीं

पांचवें बॉल में कोई रन नहीं

चौथे बॉल में धवन ने लिया एक रन

तीसरे बॉल में रोहित शर्मा ने लिया एक रन

दूसरे बॉल में धवन ने लिया एक रन

पहले बॉल में कोई रन नहीं

सातवांओवर जानसन

छठे बॉल में कोई रन नहीं

पांचवें बॉल में कोई रन नहीं

चौथे बॉल में कोई रन नहीं

तीसरे बॉल में कोई रन नहीं

दूसरे बॉल में रोहित शर्मा ने मारा छक्का

पहले बॉल में कोई रन नहीं


छठा ओवर हेजलवुड

छठे बॉल में धवन ने लिया दो रन

पांचवें बॉल में कोई रन नहीं

चौथे बॉल में कोई रन नहीं

तीसरे बॉल में कोई रन नहीं

दूसरे बॉल में एक लेग बाइ

पहले बॉल में धवन ने लिया एक रन

पांचवां ओवर स्टार्क

छठे बॉल में कोई रन नहीं

पांचवें बॉल में एक रन लेग बाई

चौथे बॉल में कोई रन नहीं

तीसरे बॉल में शर्मा ने लिया तीन रन

दूसरे बॉल में कोई रन नहीं

पहले बॉल में एक रन

चौथा ओवर हेजलवुड

छठे बॉल में कोई रन नहीं

पांचवें बॉल में एक रन

चौथे बॉल में कोई रन नहीं, धवन का कैच छूटा

तीसरे बॉल में धवन ने चौका जड़ा

दूसरे बॉल में शर्मा ने लिया एक रन

पहले बॉल में कोई रन नहीं

तीसरा ओवर स्टार्क

छठे बॉल में कोई रन नहीं

पांचवें बॉल में कोई रन नहीं

चौथे बॉल में कोई रन नहीं

तीसरे बॉल में शर्मा ने लिया एक रन

दूसरे बॉल में एक रन

पहले बॉल में कोई रन नहीं

दूसरा ओवर हेजलवुड

छठे बॉल में कोई रन नहीं

पांचवें बॉल में रोहित शर्मा ने दो रन लिया

तीसरे बॉल में कोई रन नहीं

दूसरे बॉल में कोई रन नहीं

पहले बॉल में धवन ने लिया एक रन

पहला ओवर स्टॉर्क

छठे बॉल में कोई रन नहीं

पांचवेंबॉल में रोहित शर्मा ने चौका जमाया

तीसरे बॉल में कोई रन नहीं

दूसरे बॉल में कोई रन नहीं

पहले बॉल में कोई रन नहीं

सिडनी :329 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारतीय टीम के ओपनर मैदान पर उतर चुके हैं. रोहित शर्मा के खिलाफ पहले ही ओवर में कैच आउट की अपील हुई, लेकिन थर्ड अंपायर ने उसे नॉटआउट करार दिया है.

स्टीव स्मिथ, आरोन फिंच और मिशेल जानसन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 50 ओवर में 329 रन का लक्ष्य दिया है. आज ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया. तीसरे ओवर में ही उमेश यादव ने डेविड वार्नर को आउट कर दिया, लेकिन उसके बाद आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला और उसे मजबूत स्थिति में लेकर आये. स्टीव ने शानदार 105 रन बनाये, जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल हैं. आरोन फिंच ने 81 रन बनाये हैं, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल है. इनकी बल्लेबाजी से एक बार ऐसा समय भी आया, जब ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी पर हावी से हो गये. लेकिन फिर स्मिथ आउट हुए और मैच पर भारत ने अपनी पकड़ पुन: बनायी और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कुछ हद तक अंकुश लगाया. लेकिन फिर वाटसन ने टीम के लिए बहुमूल्य 28 रन जोड़े. फिर स्कोर को 300 रन का आंकड़ा जानसन ने पार कराया, उसने टीम के लिए 27 रन जोड़े.अभी तक सिडनी के क्रिकेट ग्राउंड पर इतना बड़ा स्कोर किसी टीम ने चेज नहीं किया है. अगर भारत यह मैच जीतता है, तो यह एक रिकॉर्ड होगा.

पहली इनिंग समाप्त

50वां ओवर मोहित शर्मा

छठे बॉल में एक रन

पांचवें बॉल में छक्का

चौथे बॉल पर जानसन ने जमाया चौका
तीसरे बॉल पर एक रन, कोहली ने छोड़ा कैच
दूसरे बॉल पर लिया एक रन

पहले बॉल पर जानसन ने लिया दो रन

49वां ओवर मोहम्मद शमी

पांचवें बॉल में भी चौका

चौथे बॉल में भी चौका

तीसरे बॉल मेंजानसनने लगाया चौका

दूसरे बॉल में हैडिन ने लिया एक रन
पहला बॉल कोई रन नहीं

48वां ओवर मोहित शर्मा

छठे बॉल में एक रन

पांचवां बॉल वाटसन आउट

चौथा बॉल कोई रन नहीं

तीसरे बॉल पर वाटसन ने फिर जमाया चौका

दूसरे बॉल पर वाटसन ने लिया दो रन

पहला बॉल चौका

47 वां ओवर उमेश यादव

छठे बॉल पर चौका

पांचवें बॉल पर कोई रन नहीं

चौथे बॉल पर कोई रन नहीं

तीसरे बॉल पर 21 रन बनाकर फाकनर उमेश यादव के शिकार बने

दूसरे बॉल पर फाकनर ने लगाया चौका

पहले बॉल पर एक रन

46वां ओर रविंद्र जडेजा

छठे गेंद पर दो रन

पांचवें बॉल पर भी कोई रन नहीं

चौथे बॉल पर भी कोई रन नहीं

तीसरी बॉल पर कोई रन नहीं

दूसरी गेंद पर एक रन, रैना की शानदार फिल्डिंग
पहले बॉल पर फाकनर ने जमाया शानदार छक्का

45वां ओवर मोहम्मद शमी

छठी गेंद योरकर, कोई रन नहीं

पांचवें गेंद पर एक रन लेग बाइ

चौथे बॉल पर फिर फाकनर ने लगाया चौका

तीसरे बॉल पर फाकनर ने लगाया चौका

दूसरे बॉल पर वाटसन ने लिया तीन रन

पहले बॉल पर फाकनर ने लिया एक रन

44वां ओवर आर अश्विन

छठे बॉल पर वाटसन ने मारा छक्का

पांचवें बॉल में कोई रन नहीं

चौथे बॉल में वाटसन ने लिया दो रन

तीसरा बॉल कोई रन नहीं

दूसरा बॉल कोई रन नहीं

पहला बॉल ओवर कोई रन नहीं

43वां ओवर मोहित शर्मा

छठा बॉल कोई रन नहीं

पांचवें बॉल पर वाटसन ने लिया एक रन

चौथे बॉल पर एक रन

तीसरा बॉल कोई रन नहीं

दूसरा बॉल फाकनर को, कोई रन नहीं

पहले गेंद पर माइकल क्लॉर्क 10 रन बनाकर आउट. कैच रोहित शर्मा ने पकड़ा

42 वां ओवर रविंद्र जडेजा

छठे बॉल पर क्लार्क ने लिया एक रन

पांचवें बॉल पर वाटसन ने लिया एक रन

चौथे बॉल पर कोई रन नहीं तीसरे बॉल पर एक रन
दूसरे बॉल पर कोई रन नहीं

पहले बॉल पर क्लार्क ने लगाया चौका


41वां ओवर मोहम्मद शमी

छठा बॉल कोई रन नहीं. अच्छा ओवर सिर्फ दो रन बने

पांचवां बॉल वाटसन को, कोई रन नहीं

चौथा बॉल कोई रन नहीं

तीसरे बॉल में क्लार्क ने लिया एक रन

दूसरे ओवर में कोई रन नहीं

पहला बॉल वाटसन ने लिया एक रन

40वां ओवर रविंद्र जडेजा

छठा बॉल कोई रन नहीं

पांचवां बॉल कोई रन नहीं

चौथा बॉल एक रन

तीसरा बॉल क्लार्क ने लिया एक रन

दूसरा बॉल वाटसन ने लिया एक रन

पहला बॉल क्लार्क ने लिया एक रन

39वां ओवर उमेश यादव

छठा बॉल कोई रन नहीं

पांचवां बॉल कोई रन नहींवाइड बॉल

चौथा बॉल वाटसन ने लिया एक रन

तीसरे बॉल में क्लॉर्क ने लिया एक रन

दूसरे बॉल में फिंच आउट

पहला बॉल कोई रन नहीं

38वां ओवर आर अश्विन

छठे बॉल पर फिंच ने लिया एक रन

पांचवें बॉल पर कोई रन नहीं

चौथे बॉल पर कोई रन नहीं

तीसरे बॉल पर मैक्सवेल आउट

दूसरे बॉल पर कोई रन नहीं

पहले बॉल पर फिंच ने लिया एक रन

37वां ओवर उमेश यादव

छठे बॉल में कोई रन नहीं

पांचवें बॉल में चौका

चौथे बॉल में कोई रन नहीं

तीसरे बॉल में छक्का

दूसरे बॉल में मैक्सवेल ने मारा चौका

पहले बॉल में एक लेग बाइ रन

36वां ओवर मोहम्मद शमी

छठे बॉल में फिंच ने लिया एक रन

पांचवें बॉल में मैक्सवेल ने लिया एक रन

चौथे बॉल में एक रन

तीसरे बॉल में फिंच का चौका

दूसरे बॉल में एक रन

पहला बॉल, हवा में स्ट्रोक लेकर सेफ . दो रन

35वां ओवर उमेश यादव

छठे बॉल पर एक रन

पांचवां बॉल कोई रन नहीं

चौथा बॉल कोई रन नहीं

तीसरे बॉल पर मैक्सवेल ने लगाया चौका

दूसरे बॉल पर एक लेग बाइ

फिर वाइड
दूसरा बॉल वाइड

पहले बॉल पर स्टीव स्मिथ आउट

विश्वकप में अभी तक भारत का जो रिकॉर्ड है, उसने सात मैच में 70 विकेट लिये हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलते हुए 32 ओवर की समाप्ति के बाद भी मात्र एक विकेट गिरा है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या भारत विरोधी टीम को ऑल आउट करने के अपने रिकॉर्ड को कायम रख पायेगा.शानदार गेंदबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ ने 89 बॉल में शतक बनाया है.

34वां ओवर मोहित शर्मा

छठे बॉल पर स्मिथ ने जड़ा चौका

पांचवे बॉल पर एक रन

चौथे बॉल पर चार रन

तीसरे बॉल में कोई रन नहीं

दूसरे बॉल में एक रन

पहले ओवर में फिंच ने मारा छक्का

32वां ओवर अश्विन

छठे बॉल पर कोई रन नहीं

पांचवें बॉल पर कोई रन नहीं

चौथे बॉल पर फिंच ने लिया दो रन

तीसरे बॉल पर फिंच ने लिया दो रन

दूसरे बॉल पर एक रन

पहले बॉल पर एक रन

31 वां ओवर मोहित शर्मा

छठे बॉल पर एक रन

पांचवें बॉल पर भी कोई रन नहीं
चौथे बॉल पर कोई रन नहीं, लेकिन एलबीडब्ल्यू की बड़ी अपील
तीसरे बॉल पर एक रन

दूसरे बॉल पर कोई रन नहीं

पहले बॉल पर स्मिथ ने लगाया चौका

30 वां ओवर अश्विन

छठे बॉल पर कोई रन नहीं

पांचवें बॉल पर कोई रन नहीं

चौथे बॉल पर कोई रन नहीं

तीसरे बॉल पर एक रन

दूसरे बॉल पर एक रन

पहले बॉल पर कोई रन नहीं

29 वां ओवर मोहित शर्मा

छठे बॉल पर स्मिथ ने बनाये दो रन
पांचवें ओवर पर एक रन
चौथे बॉल पर एक रन

तीसरे बॉल पर दो रन

दूसरे बॉल पर कोई रन नहीं

पहले बॉल पर कोई रन नहीं


27वें ओवर की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 143 रन हो गया है. आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ अभी क्रीज पर जमे हुए हैं और अपनी टीम के स्कोर को मजबूती प्रदान कर रहे हैं. स्मिथ 73 और फिंच 56 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं दोनों ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.

27 वां ओवर जडेजा
26वां ओवर अश्विन

छठे बॉल पर दो रन

पांचवें बॉल पर एक रन

चौथे बॉल पर कोई रन नहीं

तीसरे बॉल पर कोई रन नहीं

दूसरे बॉल पर कोई रन नहीं

पहले बॉल पर कोई रन नहीं


25वां ओवर जडेजा

छठे बॉल पर कोई रन नहीं

पांचवें बॉल एक रन

चौथे बॉल परस्मिथ ने जड़ा छक्का

तीसरे बॉल पर एक रन

दूसरे बॉल पर कोई रन नहीं

पहले बॉल पर कोई रन नहीं

24 वां ओवर अश्विन

छठे बॉल पर कोई रन नहीं

पांचवें बॉल पर एक रन

चौथे बॉल पर कोई रन

तीसरे बॉल पर एक रन

दूसरे बॉल पर एक रन

पहले बॉल परतीन रन

22वां ओवर अश्विन

छठे बॉल में फिंच ने लिया एक रन

पांचवें बॉल पर फिंच ने लिया दो रन

चौथे बॉल पर कोई रन नहीं

तीसरे बॉल पर फिंच ने जड़ा चौका

दूसरे बॉल पर कोई रन नहीं

पहले बॉल पर कोई रन नहीं

21वां ओवर जडेजा

छठे बॉल पर फिंच ने लिया एक रन

पांचवे बॉल पर कोई भी रन नहीं

चौथे बॉल पर कोई रन नहीं

तीसरे बॉल पर कोई रन नहीं

दूसरे बॉल पर कोई रन नहीं

पहले बॉल पर स्मिथ ने लिया एक रन

20 वां ओवर अश्विन

छठे बॉल पर कोई रन नहीं

पांचवें बॉल पर स्मिथ ने लिया एक रन

चौथे बॉल पर फिंच ने लिया तीन रन

तीसरे बॉल पर कोई रन नहीं

दूसरे बॉल पर कोई रन नहीं

पहले बॉल पर स्मिथ ने लिया एक रन

19 वां ओवर जडेजा

छठे बॉल पर एक रन लिया स्मिथ ने

पांचवें बॉल पर कोई रन नहीं

चौथे बॉल पर कोई रन नहीं

तीसरे बॉल पर भी कोई रन नहीं

दूसरे बॉल पर फिंच ने लिया एक रन

पहले बॉल पर कोई रन नहीं

18वें ओवर में आर अश्विन के जिम्मे गेंदबाजी

छठे बॉल पर कोई रन नहीं

पांचवें बॉल पर फिंच ने लिया एक रन

चौथे बॉल पर कोई रन नहीं

तीसरे बॉल पर कोई रन नहीं

दूसरे बॉल पर कोई रन नहीं

पहले बॉल पर एक रन

17 वां मोहित शर्मा

छठे बॉल पर कोई रन नहीं

पांचवें बॉल पर फिंच ने जड़ा चौका
चौथे बॉल पर एक रन
तीसरे बॉल पर स्मिथ ने नहीं लिया कोई रन

दूसरे बॉल पर कोई रन नहीं

पहले बॉल परस्मिथ ने लिया दो रन

ड्रिंक्स

6वां ओवर रविंद्र जडेजा

स्मिथ ने छठे बॉल पर लिया एक रन

पांचवें बॉल पर कोई रन नहीं

चौथे बॉल पर एक रन

तीसरे बॉल पर कोई रन नहीं

दूसरे बॉल पर फिंच ने जड़ा चौका

पहले बॉल पर स्मिथ ने लिया एक रन


15वां ओवर मोहित शर्मा

छठे बॉल पर स्मिथ ने लिया एक रन

पांचवें बॉल पर स्मिथ ने लिया एक रन

चौथे बॉल पर फिंच ने लिया एक रन

तीसरे बॉल पर स्मिथ ने नहीं लिया कोई रन

दूसरे बॉल परस्मिथ ने लिया एक रन

पहले बॉल पर फिंच ने लिया एक रन

14वां ओवर रवींद्र जडेजा

छठे बॉल पर स्मिथ ने लिया तीन रन

पांचवें बॉल पर फिंच ने लिया एक रन

चौथे बॉल पर स्मिथ ने लिया एक रन

तीसरे बॉल पर फिंच ने लिया एक रन

दूसरे बॉल पर कोई रन नहीं

पहले बॉल पर कोई रन नहीं

13वां ओवर मोहित शर्मा

छठे बॉल पर फिंच ने लिया एक रन

पांचवें बॉल में कोई रन नहीं

चौथे बॉल पर कोई रन नहीं

तीसरे बॉल पर एक रनदूसरे बॉल में एक रन

पहले बॉल पर फिंच ने जड़ा चौका


12 वां ओवर विराट कोहली

छठे बॉल में एक रन

पांचवें बॉल ने स्मिथ ने लिया एक रन
चौथे बॉल में स्मिथ ने जड़ा चौका

तीसरे बॉल में ए़क रन

दूसरे बॉल में भी रन नहीं

पहले बॉल में कोई रन नहीं

बॉलिंग में परिवर्तन 11 वां ओवर फेंकेंगे मोहित शर्मा

छठे ओवर में कोई रन नहीं

पांचवें ओवर में कोई रन नहीं

चौथे बॉल पर कोई रन नहीं

तीसरे बॉल पर कोई रन नहीं

दूसरे बॉल में कोई रन नहीं

पहले बॉल में एक रन

दसवां ओवर उमेश यादव

छठे बॉल पर कोई रन नहीं

पांचवें बॉल पर भी चौका

चौथे बॉल पर भी चौका

तीसरे बॉल में कोई रन नहीं

दूसरे बॉल में भी चौका

पहले बॉल में स्मिथ ने जड़ा चौका


नौवां ओवर मोहम्मद शमी

छठे बॉल में कोई रन नहीं

पांचवे बॉल में कोई रन नहीं

चौथे बॉल में एक रन

तीसरे बॉल में कोई रन नहीं

दूसरे बॉल में कोई रन नहीं

पहले बॉल में एक रन

आठवां ओवर उमेश यादव

छठे बॉल में कोई रन नहीं

पांचवें बॉल में एक रन

चौथे बॉल में एक रन

तीसरे बॉल में कोई रन नहीं

दूसरे बॉल पर भी एक रन

उमेश यादव की पहली बॉल पर फिंच ने लिया एक रन

सातवां ओवर मोहम्मद शमी

छठे बॉल में एक रन

पांचवें बॉल में कोई रन नहीं

चौथे बॉल में स्मिथ ने लिया एक रन

तीसरे बॉल में कोई रन नहीं

दूसरे बॉल में भी कोई रन नहीं

पहले बॉल में कोई रन नहीं

छठा ओवर उमेश यादव

छठा बॉल कोई रन नहीं

पांचवां बॉल कोई रन नहीं

चौथा बॉल कोई रन नहीं
तीसरे बॉल में एक रन

दूसरे बॉल में भी कोई रन नहीं

पहले बॉल में स्मिथ ने नहीं लिया कोई रन


पांचवां ओवर मोहम्मद शमी

छठे बॉल में स्मिथ ने लिया तीन रन

पांचवें बॉल में एक रन

चौथे बॉल में कोई रन नहीं

तीसरे बॉल में कोई रन नहीं

दूसरे बॉल में कोई रन नहीं

पहले बॉल में फिंच ने मारा चौका


चौथा ओवर उमेश यादव
छठे बॉल में कोई रन नहीं
पांचवे बॉल में कोई रन नहीं

चौथे बॉल में स्मिथ ने मारा चौका

तीसरे बॉल में कोई रन नहीं

दूसरे बॉल में स्मिथ ने बनाये दो रन

पहले बॉल पर उमेश यादव ने लिया डेविड वार्नर का विकेट

09: 08 AM-दूसरे ओवर के अंतिम गेंद पर वार्नर ने उमेश यादव की गेंद पर जड़ा छक्का जड़ दिया जिसके साथ दो ओर में ऑस्ट्रेलिया के 14 रन पूरे हो गये हैं.

सिडनी : वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. खिताब से दो जीत दूर खड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के अश्वमेधी अभियान के सामने आज सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के रूप में अब तक की सबसे कठिन चुनौती होगी. इस बाधा से पार पाने के लिए टीम इंडिया को हर विभाग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

होटल से निकलते हुए विराट कोहली आज अलग ही अंदाज में दिखे. वे हाथ में बल्ला लिये हुए थे और उसे हवा में लहरा रहे थे. वहीं पूरी भारतीय टीम पूरे जोश में दिखी. उनके चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं थी.शिखर धवन की पत्नी स्टेडियम रवाना होने के पहले उनसे मिली और उन्हें गले लगाया साथ ही उन्होंने शि खर को कुछ हाथ में गिफ्ट भी दिया.

रवि शास्त्री ने कहा कि पिछले मैचों के बारे में सोच कर भारतीय टीम चिंतित नहीं है. पिछले जितने मैच हुए वह मिकी माऊस वाला मैच था असली मुकाबला तो आज है.

छह सप्ताह पहले ही दोनों टीमें टेस्ट और ट्राइ सीरीज में एक-दूसरे से खेल चुकी है, जिसमें माइकल क्लार्क की टीम का पलड़ा भारी रहा था. क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज प्रतिद्वंद्विता और भारत-पाकिस्तान मुकाबलों के अलावा पिछले कुछ साल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच भी कम प्रतिस्पर्धी नहीं हुए हैं.

यह मुकाबला डेविड वार्नर की बल्लेबाजी और मोहम्मद शमी की गेंदबाजी का भी होगा. मिचेल स्टार्क की कहर बरपाती गेंदों और रनों के रूपों में शरारे उगलते विराट कोहली के बल्ले का भी होगा. आर अश्विन की कैरम बॉल और ग्लेन मैक्सवेल की आक्रामक बल्लेबाजी का भी होगा.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के उस शर्मनाक प्रदर्शन का गम भारत ने वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाकर दूर कर दिया. वर्ल्ड कप से पहले दिशाहीन लग रही टीम इंडिया का अचानक मानो कायाकल्प हो गया और उसके प्रदर्शन ने विरोधियों को भी चकित कर डाला.

मजबूती में बदली टीम इंडिया की कमजोरी

आम तौर पर भारत की कमजोर कड़ी मानी जानेवाली गेंदबाजी उसकी ताकत साबित हुई है. मोहम्मद शमी (17 विकेट), उमेश यादव (14 विकेट) और मोहित शर्मा (11 विकेट) मिल कर 70 में से 42 विकेट ले चुके हैं. भारतीय गेंदबाजों ने सात मैचों में पूरे 70 विकेट चटकाये हैं.

अगर पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित हुई, तो ऐसे में भारत के अश्विन और रवींद्र जडेजा कंगारुओं पर पर भारी पड़ सकते हैं. अश्विन 12 विकेट ले चुके हैं. दूसरी ओर प्रतिद्वंद्वी टीम ऑस्ट्रेलिया को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर एक अच्छे स्पिनर की कमी खल सकती है.

दोनों टीमों की संभावित अंतिम एकादश

भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रोहित, धवन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणो, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश और मोहित.

ऑस्ट्रेलिया : माइकल क्लार्क (कप्तान), एरोन फिंच, डेविड वार्नर, स्मिथ, वाटसन, मैक्सवेल, हैडिन, जेम्स फॉकनर, जॉनसन, स्टार्क और जोश हेजलवुड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें