पढिये टीम इंडिया के लिए क्या कहा वसीम अकरम ने

वसीम अकरम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच धमाकेदार होने की उम्मीद है. टीम इंडिया लय में है. पिछले चार महीने से ऑस्ट्रेलिया में रहने के कारण भारतीय खिलाड़ी वहां के माहौल में पूरी तरह ढल चुके हैं. यह काफी करीबी मैच होगा और इसे देखना शानदार रहेगा. मैच में पिच की भूमिका महत्वपूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 6:48 AM

वसीम अकरम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच धमाकेदार होने की उम्मीद है. टीम इंडिया लय में है. पिछले चार महीने से ऑस्ट्रेलिया में रहने के कारण भारतीय खिलाड़ी वहां के माहौल में पूरी तरह ढल चुके हैं. यह काफी करीबी मैच होगा और इसे देखना शानदार रहेगा. मैच में पिच की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. पिच के बारे में अब तक काफी कुछ कहा-सुना जा चुका है. यदि पिच पर घास होगी, तो तेज गेंदबाजों को सीम मूवमेंट मिलेगी. मौसम की भूमिका भी अहम होगी, क्योंकि मैंने सिडनी में बारिश की संभावनाओं के बारे में अखबारों में पढ़ा है.
एससीजी की पिच साधारणत: अच्छी है और यदि मौसम ठीक रहा, तो यह टूर्नामेंट का शानदार मैच होगा. यह सेमीफाइनल मैच है और पसंदीदा टीमें फाइनल के लिए भिड़ेंगी और मैच में दर्शकों की भूमिका भी अहम होगी. एससीजी में भारतीय दर्शकों के काफी संख्या में मौजूद रहने की संभावना है. यह मैच सभी के लिए ‘एंटरटेनमेंट’ साबित होने जा रहा है. फिजिकल फिटनेस को छोड़ दें, तो मानसिक क्षमता भी मैच के दौरान बहुत मायने रखेगी.
ऑस्ट्रेलिया जहां अपनी वापसी साबित करने की कोशिश करेगा, वहीं यदि टीम इंडिया नयी गेंद से कंगारुओं को शुरुआती झटके देती है, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम दबाव में आ जायेगी. मैच में कंगारु गेंदबाज मिचेल स्टार्क व भारतीय गेंदबाज मो शमी पर निगाहें रहेंगी. कुल मिला कर टीम इंडिया की गेंदबाजी अब तक शानदार रही है. उनके पास दो स्पिनर भी हैं. वहीं मोहित व उमेश के पास वेरिएशन भी है.
(टीसीएम)

Next Article

Exit mobile version