16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम इंडिया को क्रिकेट के भगवान सचिन ने दी सलाह

नयी दिल्ली : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को सलाह देते हुए कहा है कि टीम को आक्रमकता पर काबू रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि शॉट बॉल से डरने की जरूरत नहीं है. मुझे पता है कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्लेजिंग होगी लेकिन उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी […]

नयी दिल्ली : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को सलाह देते हुए कहा है कि टीम को आक्रमकता पर काबू रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि शॉट बॉल से डरने की जरूरत नहीं है. मुझे पता है कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्लेजिंग होगी लेकिन उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी ठीक तरह से उसका सामना करेंगे. वहीं क्रिकेट पिच देखकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क खुश नहीं दिखे. पिच पर घास नहीं होने के कारण वह काफी मायूस हैं.

जानकारों के अनुसार ऐसे मिल सकती है टीम इंडिया को कामयाबी

-शीर्ष तीन बल्लेबाजों शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली में से कम से कम किसी एक को बड़ी शतकीय पारी खेलनी होगी. पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा ही हुआ.

-अगर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती है, तो आखिरी 10 ओवर के लिए अधिक से अधिक विकेट बचा कर रखना जरूरी. इस वर्ल्ड कप का यह ट्रेंड सा बन गया है कि जिस टीम ने विकेट बचा कर रखे आखिर में उसने खूब रन बटोरने में सफलता हासिल की.

-शमी और उमेश पहले 10 ओवर के ऑस्ट्रेलिया के कम से कम दो विकेट जरूर निकालें. आयरलैंड के खिलाफ मैच को छोड़ कर अधिकांश मुकाबलों में भारतीय गेंदबाज ऐसा करने में सफल रहे हैं.

-मिचेल स्टार्क की लय बिगाड़ना जरूरी. अगर स्टार्क ने अच्छी गेंदबाजी की, तो भारतीय बल्लेबाजों के सामने मुश्किल खड़ी हो सकती है.

-ग्लेन मैक्सवेल भारतीय स्पिनरों के खिलाफ बेहद सफल रहे हैं. सिडनी मैदान पर ही श्रीलंका के खिलाफ मैक्सवेल ने धुआंधार शतक बनाया था. अगर भारत मैक्सवेल को सस्ते में चलता कर लेता है, तो फिर ऑस्ट्रेलिया को विशाल स्कोर बनाने से रोकने में मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें