सचिन,द्रविड और गांगुली के क्लब में शामिल हुए धवन, विश्व कप में जड़ें चार सौ से अधिक रन
भारत के युवा बल्लेबाज शिखर धवन मौजूदा विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन से एक और उपलब्धि अपने नाम कर लिया है. उन्होंने मौजूदा विश्व कप में आज के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 45 रनों की पारी के साथ कुल 412 रन बना लिये हैं. विश्व कप में चार सौ से अधिक रन […]
भारत के युवा बल्लेबाज शिखर धवन मौजूदा विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन से एक और उपलब्धि अपने नाम कर लिया है. उन्होंने मौजूदा विश्व कप में आज के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 45 रनों की पारी के साथ कुल 412 रन बना लिये हैं.
विश्व कप में चार सौ से अधिक रन बनाने के मामले में वह भारत के चौथे बल्लेबाज बन गये हैं. धवन से पहले भारत की ओर से अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्तान राहुल द्रविड और बंगाल टाइगर सौरव गांगुली का नाम आता है. इन खिलाडियों ने विश्व कप में चार सौ से अधिक रन बनाये हैं.
* सचिन तेंदुलकर के नाम है सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप में अब तक सबसे अधिक रन बनाये हैं. सचिन ने 2003 में शानदार 673 रन बनाये. इसके लिए उन्हें गोल्डन बैट से भी सम्मानित किया गया था. सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप में रिकार्ड 2278 रन बनाये हैं. सचिन के इस रिकार्ड के करीब केवल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं. 2003 विश्व कप में भारत अगर फाइनल में पहुंची थी तो इसमें सचिन तेंदुलकर की अहम भूमिका थी.
शिखर धवन ने आज विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए शानदार 45 रन बनाये. धवन ने 45 रन 41 गेंदो का सामना करते हुए 6 चौके और एक छक्के की मदद से बनाये.