पूरे दौरे में ऑस्ट्रेलिया को हराने में नाकाम रहा भारत
सिडनी : पिछले चार महीने से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी भारतीय क्रिकेट टीम इस दौरान मेजबान टीम को एक बार भी हराने में नाकाम रही और आज यहां विश्व कप सेमीफाइनल में भी यह सिलसिला बना रहा. भारत ने सेमीफाइनल से पहले अपने सभी मैच जीते थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसके 95 रन से हराकर […]
सिडनी : पिछले चार महीने से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी भारतीय क्रिकेट टीम इस दौरान मेजबान टीम को एक बार भी हराने में नाकाम रही और आज यहां विश्व कप सेमीफाइनल में भी यह सिलसिला बना रहा. भारत ने सेमीफाइनल से पहले अपने सभी मैच जीते थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसके 95 रन से हराकर उसका लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना तोड दिया. इससे भारत का विश्व कप में लगातार 11 जीत का सिलसिला भी टूट गया.
गौरतलब है कि भारत ने दो अवसरों पर ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट क्रिकेट में 16-16 जीत का सिलसिला तोडा था. भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से की थी जिसमें वह 0-2 से पराजित हुआ. इसके बाद महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली टीम ने त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा लिया. इसमें भी वह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों पर जीत दर्ज करने में असफल रहा. ऑस्ट्रेलिया ने तब मेलबर्न में भारत को चार विकेट से हराया जबकि सिडनी में खेले गये मैच का परिणाम नहीं निकला था.