मैथ्यू हेडेन का न्यूजीलैंड में उड़ा मजाक, ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा “एमसीजी सो बिग”

सिडनी : न्यूजीलैंड के प्रशंसकों ने आज मैथ्यू हेडन का मजाक उड़ाया क्योंकि आस्ट्रेलिया के इस पूर्व बल्लेबाज ने सुझाव दिया था कि क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के आकार को देखकर भयभीत हो जायेगी. न्यूजीलैंड की टीम ने टूर्नामेंट में लगातार आठ मैच जीतकर फाइनल मंे जगह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 11:36 AM

सिडनी : न्यूजीलैंड के प्रशंसकों ने आज मैथ्यू हेडन का मजाक उड़ाया क्योंकि आस्ट्रेलिया के इस पूर्व बल्लेबाज ने सुझाव दिया था कि क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के आकार को देखकर भयभीत हो जायेगी. न्यूजीलैंड की टीम ने टूर्नामेंट में लगातार आठ मैच जीतकर फाइनल मंे जगह बनायी है लेकिन उसने सभी मैच अपने छोटे घरेलू मैदानों पर खेले हैं.

हेडन ने डब्ल्यूडब्ल्यूडब्लयून्यूजकामएयू में अपने कालम में लिखा था, सेमीफाइनल में कई बार न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को छक्के जडते देखा गया लेकिन एमसीजी में वह बाउंड्री तक के तीन चौथाई हिस्से पर ही कैच हो जायेंगे. उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो ईडन पार्क (आकलैंड में) का आकार बेवकूफाना है. इसे क्रिकेट का मैदान नहीं होना चाहिए. इसमें सामने की बाउंड्री काफी छोटी हैं. हेडन के इस बयान पर न्यूजीलैंड के प्रशंसकों ने कडी प्रतिक्रिया दी जिससे ट्विटर पर एमसीजी सो बिग ट्रेंड करने लगा.
न्यूजीलैंड के प्रशंसकों ने ट्वीट किए, एमसीजी सो बिग, डेविड बून एक तरफ से दूसरी तरफ जाते हुए 52 बीयर पी सकते हैं. एक अन्य ट्वीट में कहा गया, ह्यह्यएमसीजी इतना बडा है कि कप्तानों को क्षेत्ररक्षण में बदलाव करने समय खिलाडियों को जीपीएस देना पड़ता है. एक प्रशंसक ने ट्वीट किया, एमसीजी सो बिग, इतना बड़ा कि दो टेक्सास इसमें समा सकते हैं. ट्वीट में कहा गया, ड्रेसिंग रूम तक जाने के लिए 500 मील का सफर तय करना पड़ता है.

एक अन्य ट्वीट के अनुसार, एमसीजी सो बिग, कई लोगों का मानना है कि अटलांटिस का खोया हुआ शहर आउटफील्ड में फाइन लेग और थर्ड मैन के बीच कहीं है. न्यूजीलैंड के एक अन्य प्रशंसक ने ट्वीट किया, एमसीजी सो बिग, इतना बड़ा कि वहां चमकने वाली वो लाइटें नहीं बल्कि पड़ोसी आकाशगंगा के सूर्य हैं.

Next Article

Exit mobile version