मेलबर्न : एसोसिएट देश भले ही 2019 में होने वाले विश्व कप में केवल दस टीमों को शामिल करने के विचार से नाखुश हों लेकिन आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने आज कहा कि उन्हें हताश होने की जरुरत नहीं है क्योंकि प्रारुप में उन्हें इस क्रिकेट महाकुंभ के लिये क्वालीफाई करने के अच्छे मौके मिलेंगे.
इंग्लैंड में होने वाले अगले विश्व कप में टीमों की संख्या घटाकर 14 से दस करने के आईसीसी के फैसले की एसोसिएट देशों ने कडी आलोचना की. भारतीय स्टार सचिन तेंदुलकर सहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की कई हस्तियों ने भी इस मसले को लेकर विश्व संस्था की आलोचना की. तेंदुलकर ने तो यहां तक कह दिया था कि इससे क्रिकेट को वैश्विक खेल बनाने के प्रयासों को झटका लगेगा.