ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से सीखे पाक : पूर्व खिलाडी
कराची : पाकिस्तान के पूर्व खिलाडियों ने आज देश के क्रिकेट प्रशासन से विश्व कप में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सफलता से सबक लेने की अपील की. ऑस्ट्रेलिया के पांचवीं बार चैंपियन बनने के बाद पूर्व खिलाडियों ने इन दोनों टीमों के कप्तानों को श्रेय दिया जिन्होंने अपने खिलाडियों को अधिक आनंदायक, दर्शनीय और आक्रामक […]
कराची : पाकिस्तान के पूर्व खिलाडियों ने आज देश के क्रिकेट प्रशासन से विश्व कप में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सफलता से सबक लेने की अपील की. ऑस्ट्रेलिया के पांचवीं बार चैंपियन बनने के बाद पूर्व खिलाडियों ने इन दोनों टीमों के कप्तानों को श्रेय दिया जिन्होंने अपने खिलाडियों को अधिक आनंदायक, दर्शनीय और आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिये प्रेरित किया.
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने जियो न्यूज चैनल से कहा, ‘‘इससे पता चलता है कि कप्तान की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण होती है. न्यूजीलैंड भले ही हार गया लेकिन अपनी टीमों के नया दृष्टिकोण भरने के लिये दोनों कप्तानों को श्रेय जाता है. ’’ पूर्व टेस्ट कप्तान रमीज राजा ने भी दोनों टीमों के रवैये की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘‘ब्रैंडन मैकुलम की कप्तानी में न्यूजीलैंड क्रिकेट को नया जीवन मिला. वे आज हार गये लेकिन अब वह मजबूत टीम है और भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.
हम बैठकर इंतजार नहीं कर सकते. हमें भी सकारात्मक नेतृत्व और बेहतर समन्वय की जरुरत है. ’’ एक अन्य पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड इसलिए फाइनल में पहुंचे क्योंकि उनके पास अच्छे खिलाडी थे. उन्होंने कहा, ‘‘उनके खिलाडी तकनीकी रुप से अच्छे हैं और वे सीखना चाहते हैं. हमारे पास बल्लेबाजी में इस तरह के खिलाडी नहीं है और इसलिए हम ङोल रहे हैं. यह नये खिलाडियों से जुडा मसला नहीं है. यह अच्छे और तकनीकी तौर पर मजबूत खिलाडियों को तैयार करने से जुडा है. ’’