ऑस्ट्रेलिया की टीम हमसे बेहतर थी : ब्र्रैंडन मैकुलम

मेलबर्न : न्यूजीलैंड के कप्तान ब्र्रैंडन मैकुलम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पराजय के बावजूद क्रिकेट विश्व कप में अपनी टीम के प्रदर्शन पर फख्र और खुशी जतायी. मैकुलम ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,आज का हमारा प्रदर्शन निराशाजनक था लेकिन ऑस्ट्रेलिया बेहतर खेला. यह एक मैच में प्रदर्शन की बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 11:34 AM

मेलबर्न : न्यूजीलैंड के कप्तान ब्र्रैंडन मैकुलम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पराजय के बावजूद क्रिकेट विश्व कप में अपनी टीम के प्रदर्शन पर फख्र और खुशी जतायी. मैकुलम ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,आज का हमारा प्रदर्शन निराशाजनक था लेकिन ऑस्ट्रेलिया बेहतर खेला. यह एक मैच में प्रदर्शन की बात थी. उन्होंने कहा , हमने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन आखिर में ऑस्ट्रेलिया भारी पड़ा. वह आज हमसे कहीं बेहतर टीम थी.

उन्हें इसका श्रेय दिया जाना चाहिए कि इतने बड़े मौके पर उन्होंने उम्दा प्रदर्शन किया. मैकुलम ने कहा कि उन्हें अपनी टीम पर फख्र है जिसने फाइनल तक की राह में लगातार आठ मैच जीते. उन्होंने कहा , मुझे इस टीम पर गर्व है. हमने जिस तरह की क्रिकेट पूरे टूर्नामेंट में खेली है, हमने लोगों का मनोरंजन किया और अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं रख छोड़ी. हम इस टूर्नामेंट को पूरी जिंदगी याद रखेंगे. उन्होंने कहा , विश्व कप जीतते तो और सुखद होता लेकिन ऐसा हो नहीं सका.

लेकिन हमने इस टूर्नामेंट में जो अर्जित किया, वह लंबे समय तक हमारे साथ रहेगा. मैकुलम ने जज्बाती होकर बताया कि न्यूजीलैंड के लिए यह टूर्नामेंट कितना मायने रखता है.उन्होंने कहा , हमने जो दोस्ती कायम की, जो अनुभव मिला और जिस तरह से हम खेले, उस पर हमें गर्व है. फाइनल हारना अच्छा नहीं लगता लेकिन एक टीम को तो जीतना है.

Next Article

Exit mobile version