17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC विश्व कप टीम में भारतीय खिलाडियों को जगह नहीं, न्यूजीलैंड का रहा दबदबा

दुबई :विश्वकप क्रिकेट में मिली हार के बाद भारतीयों के लिए एक और बुरी खबर है. आईसीसी की विश्व कप एकादश में किसी भारतीय को जगह नहीं मिल सकी है जबकि ब्रेंडन मैकुलम की अगुवाई वाली इस टीम में चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की बजाय न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का दबदबा है.आईसीसी टीम में न्यूजीलैंड के पांच खिलाड़ी […]

दुबई :विश्वकप क्रिकेट में मिली हार के बाद भारतीयों के लिए एक और बुरी खबर है. आईसीसी की विश्व कप एकादश में किसी भारतीय को जगह नहीं मिल सकी है जबकि ब्रेंडन मैकुलम की अगुवाई वाली इस टीम में चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की बजाय न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का दबदबा है.आईसीसी टीम में न्यूजीलैंड के पांच खिलाड़ी शामिल है जिसे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट से हराया था. भारत सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर बाहर हो गया था.

आईसीसी ने एक बयान में कहा , मैकुलम को उसकी आक्रामक और प्रेरक कप्तानी के लिए इस टीम का कप्तान चुना गया. उन्होंने नौ मैचों में 188 . 50 की स्ट्राइक रेट से 328 रन भी बनाये.इस टीम को विशेषज्ञों की एक पेनल ने विश्व कप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर चुना. मैकुलम के अलावा न्यूजीलैंड के कोरे एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, मार्टिन गुप्टिल, डेनियल विटोरी भी टीम में हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ और मिशेल स्टार्क को इसमें जगह मिली है. दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और मोर्नी मोर्कल के अलावा श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा को टीम में जगह मिली है.

छह मैचों में 433 रन बनाने वाले जिम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर 12वें खिलाड़ी हैं. पेनल के अध्यक्ष रहे आईसीसी महाप्रबंधक ( क्रिकेट ) ज्यौफ अलार्डिस ने कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव, मोहम्मद शमी और ऑफ स्पिनर आर अश्विन चयन की दौड़ में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें