Loading election data...

वन डे क्रिकेट को कोई खतरा नहीं : एन श्रीनिवासन

दुबई : आईसीसी के चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने कहा है कि वनडे क्रिकेट को अभी कोई खतरा नहीं है. उन्होंने इस विश्वकप को क्रिकेट इतिहास का सबसे सफल टूर्नामेंट बताया. ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 93000 से ज्यादा दर्शकों के सामने कल न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब जीता.श्रीनिवासन ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 12:56 PM

दुबई : आईसीसी के चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने कहा है कि वनडे क्रिकेट को अभी कोई खतरा नहीं है. उन्होंने इस विश्वकप को क्रिकेट इतिहास का सबसे सफल टूर्नामेंट बताया. ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 93000 से ज्यादा दर्शकों के सामने कल न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब जीता.श्रीनिवासन ने कहा कि इस विश्व कप के आयोजन से आईसीसी बहुत खुश है. उन्होंने एक बयान में कहा , आईसीसी की ओर से मैं सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया को पांचवीं बार खिताब जीतने पर बधाई देना चाहूंगा. ऑस्ट्रेलिया ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया और जीत की हकदार थी.

उन्होंने कहा , यह अद्भुत टूर्नामेंट था जिसकी यादें लंबे समय तक ताजा रहेंगी. ऑस्ट्रेलिया ने वनडे क्रिकेट में नये मानदंड कायम किये हैं. उन्हें बधाई,बल्कि सभी टीमों को बधाई जिन्होंने पिछले सात सप्ताह शानदार खेल दिखाया और दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों का मनोरंजन किया. श्रीनिवासन ने सह मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की भी तारीफ की. उन्होंने कहा ,इस स्तर के टूर्नामेंट की मेजबानी आसान नहीं होती. मैं आईसीसी स्टाफ और स्थानीय आयोजन समिति के चेयरमैन रॉफ वाटर्स, सीईओ जान हर्नडेन, न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रमुख थेरेसे वाल्श और पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने पिछले तीन साल कड़ी मेहनत करके इस आयोजन को कामयाब बनाया.

Next Article

Exit mobile version