नयी दिल्ली : किंग्स इलेवन पंजाब ने आठ अप्रैल से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सत्र के दौरान पुणे में अपने तीन घरेलू मैचों के टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है.सबसे सस्ता टिकट 500 रुपये का है और हास्पिटेलिटी सीटों की कीमत 3500 से आरंभ होगी.किंग्स इलेवन पंजाब की टीम सात में से चार मैच पीसीए स्टेडियम मोहाली में खेलेगी जबकि बाकी तीन मैच पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी.
फ्रेंचाइजी के सीओओ फ्रेजर कास्टेलिनो ने कहा , मेरा मानना है कि आईपीएल का आठवां सत्र हमारे लिए काफी रोमांचक होगा क्योंकि हम नये घरेलू मैदान पर खेलेंगे. पुणे के दर्शक क्रिकेटप्रेमी है और हमें उम्मीद है कि यह यादगार अनुभव होगा.