इस कारण से भी याद किया जाएगा विश्व कप 2015

विश्व कप 2015 का सफल समापन हो गया. ऑस्‍ट्रेलियाई टीम एक बार फिर से अपनी बादशाहत कायम रखने में कामयाब रही. ऑस्‍ट्रेलिया ने 29 मार्च को मेलबर्न के एतिहासिक मैदान में खेले गये खिताबी भिड़ंत में न्‍यूजीलैंड की टीम को रौंदकर ट्रॉफी पर कब्‍जा जमाया. न्‍यूजीलैंड की टीम पहली बार विश्व कप के फाइनल मुकाबला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 4:07 PM

विश्व कप 2015 का सफल समापन हो गया. ऑस्‍ट्रेलियाई टीम एक बार फिर से अपनी बादशाहत कायम रखने में कामयाब रही. ऑस्‍ट्रेलिया ने 29 मार्च को मेलबर्न के एतिहासिक मैदान में खेले गये खिताबी भिड़ंत में न्‍यूजीलैंड की टीम को रौंदकर ट्रॉफी पर कब्‍जा जमाया.

न्‍यूजीलैंड की टीम पहली बार विश्व कप के फाइनल मुकाबला में पहुंची थी. सात बार सेमीफाइनल का मुकाबला खेल चुकी न्‍यूजीलैंड की टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार फाइनल में जगह बनायी, लेकिन फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने जिस तरह से सभी विभागों में पटकनी दी ऐसा कतई नहीं लगा की न्‍यूजीलैंड की टीम अपने पूल में सबसे बेहतरीन टीम बन कर फाइनल में जगह बनायी. बहरहाल ऑस्‍ट्रेलिया एक बार फिर से आईसीसी विश्व कप में अपनी बादशाहत कायम कर ली है.

इस विश्व कप में सभी 14 टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया को विश्व कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन कंगारूओं से आखिरकार पार नहीं पा सका और सेमीफाइनल में ही हार कर स्‍वदेश वापस हो गयी. विश्व कप 2015 को कई मायनों में याद किया जाएगा. इस विश्व कप को कई महान खिलाडियों के विदाई के रूप में याद किया जाएगा.

कुछ खिलाडियों ने पहले से ही वनडे से संन्‍यास की घोषणा कर दी थी, कई खिलाडियों ने अपनी टीम के खराब प्रदर्शन और विश्व कप से बाहर होने के कारण संन्‍यास ले लिया. वनडे से संन्‍यास लेने वाले महान खिलाडियों में ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान माइकल क्‍लार्क, श्रीलंका के कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने, पाकिस्‍तान टीम से बूम-बूम शाहीद अफरीदी, यूनिस खान और कप्‍तान मिसबाह उल हक.

आइये एक-एक कर इन खिलाडियों के कैरियर पर नजर डालें

* माइकल क्‍लार्क –

इस कारण से भी याद किया जाएगा विश्व कप 2015 6

माइकल क्‍लार्क ऑस्‍ट्रेलिया के बेहतरीन कप्‍तानों के रूप में जानें जाएंगे. क्‍लार्क ने मौजूदा विश्व कप में अपनी टीम को विश्व विजेता बनाया है. क्लार्क इसके साथ ही एलेन बार्डर (1987), स्टीव वा (1999) और रिकी पोंटिंग (2003 और 2007) के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिये विश्व कप जीतने वाले चौथे कप्तान हो गए. 34वां जन्मदिन मनाने जा रहे क्लार्क ने 245 वनडे में 7981 रन बनाये जिसमें आठ शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के लिये टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे.

* कुमार संगकारा –

इस कारण से भी याद किया जाएगा विश्व कप 2015 7

मौजूदा विश्व कप में श्रीलंकाई टीम भले ही क्‍वार्टर फाइनल में ही बाहर हो गयी, लेकिन श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्‍तान और महान खिलाड़ी कुमार संगकारा के लिए विश्व कप 2015 बहुत खास रहा है. संगकारा ने इस विश्व कप में कई रिकार्ड अपने नाम किये. संगकारा विश्व के एक मात्र खिलाड़ी बन गये हैं जिन्‍होंने विश्व कप में लगातार चार शतक जमाया.

संगकारा किसी एक विश्व कप में चार शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गये हैं. उन्होंने मार्क वॉ ( 1996 ), सौरव गांगुली ( 2003 ) और मैथ्यू हेडन ( 2007 ) के रिकार्ड को तोड़ा जिन्होंने इससे पहले एक टूर्नामेंट में तीन – तीन शतक लगाये थे. यही नहीं यह पहला अवसर है जबकि किसी एकदिवसीय श्रृंखला या टूर्नामेंट में कोई बल्लेबाज चार शतक लगाने में सफल रहा. इससे पहले 17 अवसरों पर किसी एक टूर्नामेंट में या श्रृंखला में एक बल्लेबाज ने तीन – तीन शतक लगाये थे. अपनी इस पारी के दौरान संगकारा ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 2000 वनडे रन भी पूरे किये. वह डेसमंड हेन्स ( 3067 ) और विव रिचर्ड्स ( 2769 ) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे गैर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं. संगकारा ने आस्ट्रेलियाई धरती पर अब तक 2038 रन बना लिये हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपना पांचवां शतक लगाया जो कि श्रीलंका की तरफ से नया रिकार्ड है.

* महेला जयवर्धने –

इस कारण से भी याद किया जाएगा विश्व कप 2015 8

श्रीलंका के दायें हाथ के बल्‍लेबाज महेला जयवर्धने ने अपनी टीम के लिए कई रिकार्ड पारियां खेली हैं. जयवर्धने ने श्रीलंका की ओर से 448 वनडे मैच खेले और 12,650 रन बनाये. 33.37 के औसत से रन बनाने वाले जयवर्धने ने वनडे कैरियर में 19 शतक और 77 अर्धशतक जमाये. उन्‍होंने मौजूदा विश्व कप में श्रीलंकाई टीम के बाहर होने के साथ ही वनडे से संन्‍यास ले लिया. हालांकि जयवर्धने विश्व कप से पहले ही संन्‍यास की घोषणा कर दी थी.

* शाहीद अफरीदी –

इस कारण से भी याद किया जाएगा विश्व कप 2015 9

पाकिस्‍तान टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहीद अफरीदी ने भी विश्व कप में टीम के बाहर होने के साथ ही वनडे से संन्‍यास की घोषणा कर दी. अफरीदी ने कई रिकार्ड अपने नाम किये. कई सालों तक उनके नाम सबसे कम बॉल पर शतक बनाने का रिकार्ड था. अफरीदी ने 37 गेंदों में शतक बनाया था. अफरीदी का रिकार्ड न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज कोरी एंडरसन ने 36 गेंदों में शतक जामाकर तोड़ा था. हालांकि एंडरसन का यह रिकार्ड भी ज्‍यादे दिनों तक नहीं रह सका. एंडरसन के रिकार्ड को दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान एबी डिविलियर्स ने मात्र 31 गेंदों में शतक जमाकर तोड़ा.

अफरीदी ने 395 वनडे मैच खेल और 8,019 रन बनाये. जिसमें उनके 6 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं. अफरीदी ने न केवल अपने बल्‍ले से कमाल दिखाया बल्कि अपनी फिरकी गेंद से भी कई महान बल्‍लेबाजों को नचाया भी. अफरीदी ने 395 वनडे में 395 विकेट झटके.

* यूनिस खान –

इस कारण से भी याद किया जाएगा विश्व कप 2015 10

पाकिस्‍तानी टीम के मध्‍यमक्रम के रीढ़ माने जाने वाले यूनिस खान ने भी मौजूदा विश्व कप में टीम के बाहर होने के साथ ही वनडे क्रिकेट को सदा क‍े लिए अलविदा कह दिया. यूनिस ने पाकिस्‍तान की और 258 वनडे मैच खेले. जिसमें उन्‍होंने 7,165 रन, 7 शतक और 48 अर्धशतक जमाये. यूनिस ने कैरिसर में तीन विकेट भी झटके.

Next Article

Exit mobile version