पीसीबी के नये मुख्य चयनकर्ता ने कहा, प्रदर्शन करो या बाहर जाओ
कराची : पाकिस्तान के नए मुख्य चयनकर्ता हारुन रशीद ने आज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सदस्यों को कडी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि उन्हें लगातार अच्छी प्रदर्शन करना होगा नहीं तो चयनकर्ता उनके विकल्पों पर गौर करने लगेंगे. रशीद ने लाहौर में मीडिया कांफ्रेंस में कहा, चयनकर्ता सिर्फ सर्वश्रेष्ठ टीम ही चुन सकते हैं […]
कराची : पाकिस्तान के नए मुख्य चयनकर्ता हारुन रशीद ने आज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सदस्यों को कडी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि उन्हें लगातार अच्छी प्रदर्शन करना होगा नहीं तो चयनकर्ता उनके विकल्पों पर गौर करने लगेंगे.
रशीद ने लाहौर में मीडिया कांफ्रेंस में कहा, चयनकर्ता सिर्फ सर्वश्रेष्ठ टीम ही चुन सकते हैं और कोच भी अपना सर्वश्रेष्ठ ज्ञान ही दे सकते हैं लेकिन खिलाडियों को प्रदर्शन करना होगा और अपने चयन को सही ठहराना होगा. अतीत में भी राष्ट्रीय चयन समिति का हिस्सा रहे 62 वर्षीय रशीद ने कहा कि यह स्पष्ट है कि वह खिलाडियों के प्रदर्शन में और अधिक निरंतरता चाहते हैं. रशीद इससे पहले राष्ट्रीय टीम के मैनेजर और ए टीम के कोच के रुप में भी काम कर चुके हैं.
उन्होंने कहा, हम ऐसे खिलाडियों को नहीं रख सकते जो एक मैच में अच्छा प्रदर्शन करे और इसके बाद अगले कुछ मैचों में विफल रहे। समिति प्रदर्शन में अधिक निरंतरता चाहेगी और अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम अन्य उपलब्ध विकल्पों पर गौर करेंगे. पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट और 12 वनडे खेलने वाले रशीद ने साथ ही स्पष्ट किया कि वह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए क्या कर सकते हैं इसे लेकर बडे दावे नहीं करना चाहते.
उन्होंने कहा, मैं कोई बड़ा दावा नहीं करुंगा क्योंकि तथ्य यह है कि हमारी टीम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ नहीं है और चीजों को सही करने के लिए हमें काफी कडी मेहनत करनी होगी. अगर हमें दुनिया की शीर्ष चार-पांच टीमों की बराबरी करनी है तो हमें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी और फिटनेस और क्षेत्ररक्षण में काफी सुधार करना होगा. पीसीबी में खेल विकास निदेशक का पद छोड़कर मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारी संभालने वाले रशीद ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं.