युवराज ने कहा, विराट और अनुष्का के निजी जीवन का सम्मान करो
नयी दिल्ली : भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर युवराज सिंह ने क्रिकेट प्रशंसकों से अपील की है कि वे टेस्ट कप्तान विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री महिला मित्र अनुष्का शर्मा की निजी जिंदगी का सम्मान करें. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के विश्व कप सेमीफाइनल के दौरान अनुष्का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूद थी […]
नयी दिल्ली : भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर युवराज सिंह ने क्रिकेट प्रशंसकों से अपील की है कि वे टेस्ट कप्तान विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री महिला मित्र अनुष्का शर्मा की निजी जिंदगी का सम्मान करें. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के विश्व कप सेमीफाइनल के दौरान अनुष्का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूद थी और उन्हें इस मैच में कोहली के विफल रहने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया जिसे भारत ने 95 रन से गंवाया.
युवराज ने ट्विटर पर लिखा, हार और जीत में हमारा समर्थ करने वाले असली भारतीय प्रशंसकों. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के निजी जीवन का सम्मान करें. वर्ष 2011 में हुए पिछले विश्व कप के मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज को इस बार के विश्व कप में टीम में जगह नहीं मिली थी लेकिन उन्होंने कोहली का भी समर्थन किया.
उन्होंने लिखा, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच शतक जडने वाला प्रशंसकों से अधिक सम्मान और समर्थन का हकदार है. उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि आगामी समय में वह बार-बार अपने देश के लिए चमकेगा. बॉलीवुड जगत ने भी ट्विटर पर अभिनेत्री अनुष्का का समर्थन किया.