22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL के जरिये टीम इंडिया में वापसी करेंगे युवराज और जहीर

नयी दिल्ली : आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के जरिये भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे दिल्ली डेयरडेविल्स के नये खिलाडी युवराज सिंह और जहीर खान ने आज कहा कि वे अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में दोबारा नयी जान फूंकने के लिए फ्रेंचाइजी के साथ बिताए समय का फायदा उठाएंगे. दिल्ली ने फरवरी में […]

नयी दिल्ली : आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के जरिये भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे दिल्ली डेयरडेविल्स के नये खिलाडी युवराज सिंह और जहीर खान ने आज कहा कि वे अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में दोबारा नयी जान फूंकने के लिए फ्रेंचाइजी के साथ बिताए समय का फायदा उठाएंगे. दिल्ली ने फरवरी में हुई नीलामी में युवराज सिंह को 16 करोड रुपये की रिकार्ड फीस देकर खरीदा था और यह ऑलराउंडर अब इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहता है.

डेकिन एयर कंडीशनिंग को दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रायोजक घोषित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में युवराज ने कहा, उपचार के बाद पिछले कुछ साल मेरे लिए काफी मुश्किल रहे. मैं अब अच्छी लय में हूं, मैंने कडी मेहनत की है और मेरे लिए घरेलू सत्र अच्छा रहा. मुझे अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा है और उम्मीद करता हूं कि यहां से चीजे अच्छी होंगी और मैं टीम में वापसी करुंगा.

पिछले साल मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलते हुए चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट के बीच से हटने के बाद इस साल जहीर को दिल्ली की टीम ने चार करोड रुपये में खरीदा है. जहीर का मानना है कि आईपीएल सही दिशा में उठाया गया कदम है.

युवराज और दक्षिण अफ्रीका के एल्बी मोर्कल के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स की नयी जर्सी पहने हुए जहीर ने कहा, मैं फिर अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं. मैं पिछले कुछ समय से क्रिकेट से दूर रहा इसलिए वापसी करने को लेकर बेताब हूं. एक बार में एक कदम उठा रहा हूं और आईपीएल निश्चित तौर पर पहला कदम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें