सुरेश रैना की शादी में शामिल होंगे विराट- अनुष्का

भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा इन दिनों दिल्ली में साथ-साथ हैं. वे दिल्ली इसलिए गये हुए हैं, ताकि सुरेश रैना की शादी, जोकि ती अप्रैल को है, का हिस्सा बन सकें. इस दौरान अनुष्का विराट के घर पर गयीं और उनके परिजनों से मुलाकात की. इनके रिश्ते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 12:23 PM

भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा इन दिनों दिल्ली में साथ-साथ हैं. वे दिल्ली इसलिए गये हुए हैं, ताकि सुरेश रैना की शादी, जोकि ती अप्रैल को है, का हिस्सा बन सकें. इस दौरान अनुष्का विराट के घर पर गयीं और उनके परिजनों से मुलाकात की. इनके रिश्ते को लेकर आयी खबरों को मीडिया में काफी जगह दी जा रही है. यहां तक कि विश्वकप सेमीफाइनल में विराट के खराब प्रदर्शन को लेकर भी मीडिया में खूब चर्चाएं हुईं और सोशल मीडिया ने तो अनुष्का को विराट के खराब प्रदर्शन के लिए विलेन ही बना दिया. बावजूद इसके विराट और अनुष्का साथ हैं, उनके रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा है, तो इसके कुछ प्रमुख कारण हैं:-

सुरेश रैना की शादी में शामिल होंगे विराट- अनुष्का 2

विराट और अनुष्का अपने रिश्ते को लेकर हैं गंभीर

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर हैं और उन्होंने इसे अपना व्यक्तिगत मसला बनाकर रखा है. हालांकि अपने रिश्ते को उन्होंने बेबाकी से स्वीकारा भी है.

दोनों एक दूसरे के काम में नहीं देते हैं दखल

विराट और अनुष्का दोनों अपने-अपने पेशे में टॉप पर हैं और दोनों एक-दूसरे के पेशे का सम्मान करते हैं. अनुष्का जहां क्रि केट ग्राउंड पर विराट को चियरअप करने जाती हैं, वहीं विराट अनुष्का के काम की प्रशंसा कर एकदूसरे के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हैं.

Next Article

Exit mobile version