बेंगलूरु : विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क घुटने की चोट के कारण रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के लिये आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेल सकेंगे. न्यूज कोर ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक आईसीसी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज स्टार्क के घुटने में मामूली खिंचाव है और वह तीन सप्ताह तक नहीं खेल सकेंगे.
विश्व कप में आठ मैचों में 22 विकेट लेने वाले स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत के नायकों में से थे. उन्होंने पिछले साल आईपीएल में अपने पहले साल में आरसीबी के लिये 14 मैचों में 14 विकेट लिये थे. विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी टीम में इस साल शामिल किये गए न्यूजीलैंड के चोटिल तेज गेंदबाज एडम मिल्ने का खेलना भी संदिग्ध है. ऐसे में टीम का गेंदबाजी आक्रमण वरुण एरोन, अशोक डिंडा और सिडनी सिक्सर्स के तेज गेंदबाज सीन एबट पर निर्भर होगा.