19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यार्कशायर के साथ चेतेश्वर पुजारा ने किया करार

लंदन : चेतेश्वर पुजारा ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नक्शेकदम पर चलते हुए इंग्लैंड की मशहूर काउंटी यार्कशर के साथ करार किया है और वह इस सत्र के शुरुआती चरण में इस काउंटी टीम की तरफ से खेलेंगे. यार्कशर ने पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान के आखिरी क्षणों में हटने के कारण पुजारा […]

लंदन : चेतेश्वर पुजारा ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नक्शेकदम पर चलते हुए इंग्लैंड की मशहूर काउंटी यार्कशर के साथ करार किया है और वह इस सत्र के शुरुआती चरण में इस काउंटी टीम की तरफ से खेलेंगे. यार्कशर ने पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान के आखिरी क्षणों में हटने के कारण पुजारा को अनुबंधित किया है. पुजारा को किसी आईपीएल फे्रंचाइजी ने नहीं खरीदा और इसलिए वह काउंटी टीम की तरफ से खेलने के लिये उपलब्ध रहेंगे.

ईसीबी की वेबसाइट पर जारी बयान के अनुसार पिछले साल कुछ समय के लिये डर्बीशर की तरफ से खेलने वाले 27 वर्षीय पुजारा को भारतीय क्रिकेट बोर्ड से भी अनुमति मिल गयी है. तेंदुलकर और युवराज सिंह के बाद पुजारा तीसरे भारतीय खिलाड़ी होंगे जो यार्कशर की तरफ से खेलेंगे.

यार्कशर के क्रिकेट निदेशक मार्टिन माक्सन ने कहा, यूनिस का आखिरी क्षणों में करार से हटना निराशाजनक है. … लेकिन पुजारा बेहतरीन खिलाडी है जो इंग्लैंड की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये बेताब है. वह दायें हाथ का बेजोड बल्लेबाज है और क्रीज पर पांव जमाये रखता है. हमारे नये अभियान के शुरुआती चरण में वह हमारे लिये अहम साबित होगा. अब तक 27 टेस्ट मैचों में 47.11 की औसत से रन बनाने वाले पुजारा ने कहा कि वह यार्कशर की तरफ से खेलने को लेकर उत्साहित हैं.

पुजारा ने कहा, मैं बेहद उत्साहित हूं और यार्कशर के साथ करार करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं. क्लब का इतिहास बेजोड है. उन्होंने कहा, मैं काउंटी क्रिकेट के अपने पिछले अनुभव के बाद अब इंग्लैंड लौटने को लेकर उत्साहित हूं. मैंने अपने पिछले अनुभव का पूरा आनंद लिया और इसलिए यार्कशर ने जब मेरे सामने प्रस्ताव रखा तो मैंने तुरंत हां कर दी.

सचिन तेंदुलकर जिस काउंटी से खेले थे उसकी तरफ से खेलना बहुत अच्छा अहसास है. उम्मीद है कि मैं उसकी सफलता में योगदान दूंगा. यूनिस खान को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरोन फिंच की जगह काउंटी के शुरुआती चरण के लिये यार्कशर ने अनुबंधित किया था. फिंच इस दौरान आईपीएल में व्यस्त रहेंगे. पुजारा भी फिंच के लौटने तक ही यार्कशर से जुडे रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें