भुवनेश्वर : बल्लेबाजों के सामूहिक प्रयास और गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से मध्यप्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट सुपरलीग ग्रुप ए मैच में आज यहां झारखंड को नौ रन से हराया. मध्यप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 153 रन बनाये.
कप्तान मोहनीश मिश्र जल्दी आउट हो गये लेकिन उसके बाद जलज सक्सेना (24), जफर अली (29), उदित बिडला (28) और हरप्रीत सिंह (31) की उपयोगी पारियों से मध्यप्रदेश चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा.