मुश्ताक अली टी20 : मध्यप्रदेश की झारखंड पर करीबी जीत
भुवनेश्वर : बल्लेबाजों के सामूहिक प्रयास और गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से मध्यप्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट सुपरलीग ग्रुप ए मैच में आज यहां झारखंड को नौ रन से हराया. मध्यप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 153 रन बनाये. कप्तान मोहनीश मिश्र जल्दी आउट हो गये लेकिन […]
भुवनेश्वर : बल्लेबाजों के सामूहिक प्रयास और गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से मध्यप्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट सुपरलीग ग्रुप ए मैच में आज यहां झारखंड को नौ रन से हराया. मध्यप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 153 रन बनाये.
कप्तान मोहनीश मिश्र जल्दी आउट हो गये लेकिन उसके बाद जलज सक्सेना (24), जफर अली (29), उदित बिडला (28) और हरप्रीत सिंह (31) की उपयोगी पारियों से मध्यप्रदेश चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा.
मध्यप्रदेश की पारी के दौरान 26 रन देकर दो विकेट लेने वाले कौशल सिंह ने बाद में बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया और अपने करियर का पहला अर्धशतक जडा. इस 18 वर्षीय बल्लेबाज ने 28 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाये लेकिन वह टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाये. हरप्रीत ने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया और 22 रन देकर दो विकेट लिये. सुपरलीग में मध्यप्रदेश ने जीत से अपने अभियान का आगाज किया जबकि झारखंड को लगातार दूसरे मैच में हार झेलनी पडी.